बिहार
गणतंत्र दिवस की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन,सोगरा उच्च विद्यालय में सुबह 9 बजे होगा झंडोत्तोलन..
आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। मुख्य समारोह स्थल सोगरा उच्च विद्यालय के मैदान में पूर्वाह्न 9 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा।अन्य कार्यालयों में भी पूर्व निर्धारित समय पर झंडोत्तोलन किया जाएगा। इस बार समारोह में आमलोग भी आमंत्रित रहेंगे।
कोविड पूर्व अवधि के अनुसार परेड एवं झांकी का आयोजन किया जाएगा। परेड में शामिल होने वाली टुकड़ियों की सूची को अंतिम रूप देने का निर्देश पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को दिया गया।
मुख्य समारोह में निकाली जाने वाली झांकियों के विषय वस्तु एवं प्रतिभागी विभागों के संदर्भ में निर्णय लेने हेतु उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में समिति गठित किया गया। इस समिति में निदेशक डीआरडीए, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग आदि अन्य सदस्य के रूप में शामिल होंगे।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस एवं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने को कहा गया।
शहर में विशेष रूप से साफ सफाई सुनिश्चित कराने हेतु नगर निगम को जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर विभिन्न महादलित टोला में भी स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा जिसमें जिला के सभी वरीय पदाधिकारी शामिल होंगे। जिलाधिकारी ने आमंत्रण पत्र छपाई एवं वितरण मुख्य समारोह स्थल पर बैठने की व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों को समय से पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
You must be logged in to post a comment Login