Connect with us

खेल/कूद

कौन लेगा विराट, रोहित और जडेजा की जगह,ओपनिंग के लिए 5 दावेदार; सुंदर और साई किशोर कर सकते हैं जड्डू को रिप्लेस

Published

on

कौन लेगा विराट, रोहित और जडेजा की जगह,ओपनिंग के लिए 5 दावेदार; सुंदर और साई किशोर कर सकते हैं जड्डू को रिप्लेस March 17, 2025

टीम इंडिया वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद घर वापसी कर चुकी है। 29 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबला जीतकर इंडियन क्रिकेट के 3 दिग्गजों रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास भी ले लिया।

ऐसे में जानना बेहद जरूरी है कि इन प्लेयर्स की जगह कौन ले सकता है? स्टोरी में आगे हम तीनों प्लेयर्स के 5-5 ऑप्शन जानेंगे, जो इंटरनेशनल और IPL दोनों लेवल पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। शुरुआत जडेजा से…

1. रवींद्र जडेजा: 500+ रन और 50+ विकेट
रवींद्र जडेजा ने 10 फरवरी 2009 को श्रीलंका के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया। उन्होंने 2009 में ही भारत के लिए पहला टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला। जडेजा ने 74 टी-20 खेलकर संन्यास लिया, इनमें उन्होंने 515 रन बनाए और 54 विकेट लिए। वर्ल्ड कप के 30 मैचों में जडेजा ने 130 रन बनाने के साथ 22 विकेट लिए।

जडेजा टीम इंडिया में बतौर ऑलराउंडर खेले। लेफ्ट आर्म स्पिन के साथ लेफ्ट हैंड से बैटिंग भी करते हैं। टीम इंडिया को उनकी सबसे बड़ी कमी फील्डिंग में नजर आएगी, वह टीम के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो फील्डिंग से गेम पलटने की काबिलियत रखते थे।

कौन करेगा जडेजा को रिप्लेस?
अक्षर पटेल वैसे तो जडेजा के परफेक्ट रिप्लेसमेंट हैं, लेकिन वर्ल्ड कप में भारत इन दोनों प्लेयर्स के साथ सभी मैच खेलने उतरा। ऐसे में उम्मीद है कि टीम इंडिया आगे भी 2 स्पिन ऑलराउंडर्स को मौका दे सकती है। इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके वॉशिंगटन सुंदर और क्रुणाल पंड्या फिलहाल जेडजा के बेस्ट रिप्लेसमेंट नजर आ रहे हैं।

Advertisement
  • सुंदर: भारत के लिए 43 टी-20 खेल चुके हैं, राइट आर्म ऑफ स्पिन के साथ लेफ्ट हैंड से बैटिंग करते हैं। पावरप्ले में नई बॉल से बैटर्स को परेशान करते हैं और लम्बे समय से टीम इंडिया का हिस्सा हैं। तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं और फिलहाल जिम्बाब्वे से टी-20 खेलते हुए भी नजर आएंगे। जड्डू के बेस्ट रिप्लेसमेंट फिलहाल सुंदर ही नजर आ रहे हैं।
  • क्रुणाल: IPL के अनुभवी ऑलराउंडर क्रुणाल लेफ्ट आर्म स्पिन के साथ लेफ्ट हैंड से ही बैटिंग करते हैं। नई गेंद के साथ मिडिल और डेथ ओवर्स में भी विकेट निकालते हैं। बड़े-बड़े शॉट्स लगाने के साथ पारी संभालने की काबिलियत भी है।

IPL स्टार्स भी कर सकते हैं जड्डू को रिप्लेस

  • साई किशोर: तमिलनाडु के कप्तान साई किशोर नई गेंद से बॉलिंग के एक्सपर्ट हैं। वह एशियन गेम्स में भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं। फिलहाल IPL में गुजरात टाइटंस के लिए अपनी काबिलियत दिखा रहे हैं। बैटिंग भी कर लेते हैं।
  • शाहबाज अहमद: RCB और SRH के लिए IPL में शाहबाज पिंच हिटर का काम कर चुके हैं। लेफ्ट आर्म स्पिन के कारण टीम इंडिया के लिए वनडे और टी-20 फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं।
  • महिपाल लोमरोर: RCB के लिए पिछले IPL में बेहतरीन बैटिंग करने वाले लोमरोर लेफ्ट आर्म स्पिनर भी हैं। उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर रूल के कारण बॉलिंग का कम मौका मिला, लेकिन वह घरेलू क्रिकेट में अपनी काबिलियत दिखा चुके हैं। स्पिन बॉलिंग के साथ फिनिशर की भूमिका में भी इन्हें तैयार किया जा सकता है।
  • मानव सुथार, मुशीर खान, सौम्य पांडे और मनिमरण सिद्धार्थ जैसे युवा भी जडेजा की जगह लेने की दावेदारी लगातार पेश कर रहे हैं।
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply