देश

कर्नाटक के CM सिद्धारमैया ही बनेंगे, शाम तक ऐलान..

Published

on

कर्नाटक के अगले CM सिद्धारमैया ही होंगे। उनके नाम पर सहमति बन गई है। डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया की शाम तक राहुल और सोनिया से मुलाकात होगी। सोनिया अभी दिल्ली में नहीं हैं। वे जल्द ही शिमला से दिल्ली पहुंचने वाली हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस मीटिंग में शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, आज शाम तक ही इसका ऐलान हो सकता है।

वहीं, सरकार बनाने का फॉर्मूला भी तय हो गया है। सिर्फ फॉर्मल अनाउंसमेंट होना बाकी है। डीके दोपहर एक बजे बेंगलुरु से दिल्ली पहुंचे। सिद्धारमैया को आलाकमान ने सोमवार देर शाम ही बुला लिया था।

डीके पीसीसी चीफ रहेंगे, तीन साल बाद CM बनेंगे

  • डीके की संगठनात्मक क्षमता को देखते हुए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलना तय है। उन्हें डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है या फिर पीसीसी चीफ बने रह सकते हैं। एक बड़ा पोर्टफोलियो भी उन्हें मिल सकता है।
  • प्रस्ताव ये भी है कि तीन साल सिद्धारमैया CM रहें और इसके बाद कुर्सी डीके शिवकुमार को सौंप दें। लेकिन डीके चाहते हैं कि इसमें किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए। पहले से ही ऐसा सब तय हो कि सिद्धारमैया तय वक्त पर खुद कुर्सी छोड़ दें।

राहुल खड़गे के आवास पहुंचे
इस बीच राहुल गांधी दोपहर 12.30 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। आज सुबह पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक भी कांग्रेस अध्यक्ष से मिले। इनके बीच क्या बात हुई, यह सामने नहीं आई है।

डीके ने कहा- मैं ना धोखा दूंगा और ना ही ब्लैकमेल करूंगा

डीके शिवकुमार सुबह बेंगलुरु में कह, ‘हम सब एक हैं। हम 135 हैं। मैं किसी को डिवाइड नहीं करना चाहता। वे भले ही मुझे पसंद करें या नहीं। मैं एक जिम्मेदार व्यक्ति हूं। मैं धोखा नहीं दूंगा और ना ही ब्लैकमेल करूंगा। हमने कांग्रेस पार्टी को बनाया, हमने इस घर को बनाया। मैं इसका हिस्सा हूं।’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘एक मां अपने बच्चे को सबकुछ देती है। सोनिया गांधी हमारी आदर्श हैं। कांग्रेस हर किसी के लिए परिवार की तरह है। हमारा संविधान बेहद महत्वपूर्ण है और हमें सभी के हितों की रक्षा करनी है। लोकसभा में 20 सीट जीतना हमारा अगला लक्ष्य है।’ 13 मई को चुनाव का परिणाम आने के बाद से अब तक कांग्रेस CM का ऐलान नहीं कर सकी है।

तीनों पर्यवेक्षकों ने रिपोर्ट आलाकमान को सौंपी
बेंगलुरु से दिल्ली तक सोमवार को दिनभर बैठकें हुईं। विधायकों से रायशुमारी कर दिल्ली पहुंचे तीनों पर्यवेक्षकों सुशील कुमार शिंदे, भंवर जितेंद्र सिंह और दीपक बावरिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपनी रिपोर्ट सौंपी। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के आवास पर तीनों पर्यवेक्षकों ​​​​​​के साथ सोमवार शाम को बैठक हुई।

कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने मीटिंग से बाहर आने के बाद कहा कि खड़गे रिपोर्ट का अध्ययन करेंगे। सोनिया और राहुल गांधी से सलाह लेंगे। प्रमुख नेताओं से चर्चा करेंगे। इसके बाद मंगलवार शाम तक इस बारे में फैसला हो सकता है। उन्होंने बताया कि खड़गे सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार और कर्नाटक के अन्य नेताओं के साथ भी चर्चा करना चाहते हैं। इसी के लिए पार्टी हाईकमान ने दोनों को दिल्ली बुलाया है।

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version