देश

एस्ट्राजेनेका दुनियाभर से अपनी कोरोना वैक्सीन वापस लेगी,कहा- फैसले की वजह साइड इफेक्ट नहीं

Published

on

ब्रिटेन की फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने अपनी कोविड-19 वैक्सीन की खरीद-बिक्री बंद करने का फैसला किया है। यह फैसला कंपनी के द्वारा अपने वैक्सीन की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई को लेकर लिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह फैसला साइड इफेक्ट्स की वजह से नहीं बल्कि व्यावसायिक कारणों के चलते लिया गया है।

अब बाजार में कई अन्य एडवांस्ड वैक्सीनें मौजूद हैं, जो कोरोना वायरस के विभिन्न वैरिएंट्स के खिलाफ लड़ सकती हैं। इसलिए एस्ट्राजेनेका ने अपनी वैक्सीन की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई को बंद कर दिया है।एस्ट्राजेनेका ने 2020 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन विकसित की थी। इस वैक्सीन का नाम ‘कोविशील्ड’ है। भारत में इसे सीरम इंस्टीट्यूट ने बनाया था, जिसे ‘कोवीशील्ड’ के नाम से जाना जाता है। ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में इसे ‘वैक्सजेवरिया’ के नाम से जाना जाता है।

यह जानकारी बताती है कि एस्ट्राजेनेका की कोविड-19 वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स की चर्चा हो रही है। ब्रिटिश हाईकोर्ट को फरवरी में एस्ट्राजेनेका ने बताया कि उनकी वैक्सीन से खतरनाक साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जिसमें थ्रॉम्बोसिस थ्रॉम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS) भी शामिल है। यह बीमारी खून के थक्कों के जमाव की समस्या को उत्पन्न करती है और प्लेटलेट्स की संख्या को गिरा सकती है।

कंपनी पर लोगों द्वारा इस विषय में गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिसके कारण हाईकोर्ट में कई केस चल रहे हैं। पीड़ितों ने एस्ट्राजेनेका से भारी मुआवजा मांगा है। यह विवाद कंपनी के लिए कानूनी मुद्दा बन गया है और इसने उनकी इमेज पर भी असर डाला है।

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version