उमर अब्दुल्ला का मुख्यमंत्री बनने के बाद बड़ा फैसला, पुलिस को दिए खास निर्देश April 17, 2025

उमर अब्दुल्ला का मुख्यमंत्री बनने के बाद बड़ा फैसला, पुलिस को दिए खास निर्देश

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बनने के तुरंत बाद उमर अब्दुल्ला ने बड़ा फैसला लेते हुए पुलिस को निर्देश दिया है कि उनकी सुरक्षा व्यवस्था के कारण आम जनता को कम से कम असुविधा हो। उन्होंने साफ कहा है कि जब भी वह सड़क मार्ग से कहीं जाएं, वहां कोई ग्रीन कॉरिडोर न बनाया जाए और ट्रैफिक को न रोका जाए। उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और पांच अन्य मंत्रियों को भी उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शपथ दिलाई।

उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मैंने जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजी से बात की है कि जब मैं सड़क मार्ग से यात्रा करूं तो न तो ग्रीन कॉरिडोर बने और न ही लोगों को कोई परेशानी हो। सायरन का इस्तेमाल और सुरक्षा में लाठीचार्ज जैसी आक्रामकता से पूरी तरह बचा जाए।” उन्होंने अपने कैबिनेट सहयोगियों से भी इस नीति को अपनाने की अपील की, ताकि जनता को कोई असुविधा न हो और सरकार का व्यवहार जनता के अनुकूल रहे। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे जनता की सेवा करने के लिए हैं, न कि उन्हें परेशान करने के लिए।