दिल्ली
आरबीआई गवर्नर ने रेपो रेट के साथ किये कई बड़े एलान, आप पर पड़ेगा सीधा असर
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा एमपीसी बैठक के फैसलों का एलान किया गया। इस बार भी रेपो रेट को स्थिर रखा गया है। इसके अलवा आरबीआई गवर्नर ने कहा कि आगामी वित्त वर्ष में देश की जीडीपी ग्रोथ में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। RBI MPC Meeting LIVE Updates: आरबीआई ने 2024 की पहली मॉनेटरी पॉलिसी का एलान कर दिया है। गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि कमेटी ने पॉलिसी दरों में किसी तरह के बदलाव न करने पर सहमति जताई है। यानी ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। आरबीआई ने रेपो रेट 6.50 प्रतिशत बरकार रखी है।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर दो महीने में मॉनिटरी पॉलिसी पर तीन दिवसीय बैठक करता है। इसमें रेपो रेट के साथ कई और अहम निर्णय लिये जाते हैं।
एमपीसी बैठक में लिये गए फैसलों का एलान करते हुए आरबीआई गवर्नर ने कहा कि रबी फसलो की बुआई में प्रगति देखने को मिली है। इसके अलावा आगामी वित्त वर्ष में रिटेल महंगाई दर 4.5 फीसदी रहने का अनुमान है। चालू वित्त वर्ष 2024 में रिटल महंगाई का अनुमान 5.4 फीसदी है। वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में रिटेल महंगाई दर 4,7 फीसदी हो सकता है।
You must be logged in to post a comment Login