Connect with us

देश

आंध्रप्रदेश में दो ट्रेनें टकराईं, अब तक 13 की मौत,50 घायल, ड्राइवर ने सिग्नल तोड़कर दूसरी ट्रेन को टक्कर मारी..

Published

on

आंध्रप्रदेश में दो ट्रेनें टकराईं, अब तक 13 की मौत,50 घायल, ड्राइवर ने सिग्नल तोड़कर दूसरी ट्रेन को टक्कर मारी.. February 7, 2025

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हावड़ा-चेन्नई लाइन पर रविवार शाम दो यात्री ट्रेन की टक्कर से हुए हादसे में मृतकों की संख्या 11 से बढ़कर 13 हो गई है. वहीं, 54 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हुए हैं. दरअसल, विजयनगरम जिले में हावड़ा-चेन्नई लाइन पर एक ट्रेन के सिग्नल को पार कर दूसरी ट्रेन से टकरा जाने के बाद कई डिब्बे डीरेल हो गए. हादसा शाम करीब 7 बजे हुआ, जहां 08532 विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और 08504 विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल के बीच भिडंत हो गई..पूर्वी तटीय रेलवे क्षेत्र (ईसीआर) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कांतकपल्ले में एक यात्री ट्रेन ने दूसरी यात्री ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसके तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. रेल मंत्रालय ने इस हादसे के बाद कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.

18 ट्रेनें रद्द

ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ विश्वजीत साहू ने बताया कि सोमवार को कुल 18 ट्रेनें रद्द कर दी गईं और 22 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया. उन्होंने कहा कि रेलवे अधिकारी आज शाम चार बजे तक ट्रैक साफ करने की कोशिश कर रहे हैं.

मुआवजे का ऐलान

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घायलों को विशाखापत्तनम और विजयनगरम के अस्पतालों में स्थानांतरित किया जा रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सरकार ने पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है.

अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘‘ सभी घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया गया है. अनुग्रह राशि का भुगतान शुरू हो गया है – दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल के लिए दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायल के लिए 50,000 रुपये की घोषणा की गयी है. ’’

Advertisement

आंध्र प्रदेश के सीएम ने भी किया मुआवजे का ऐलान  

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने भी इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को राज्य के मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने अन्य राज्यों के मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों में से प्रत्येक के लिए 50,000 रुपये की भी घोषणा की. मंडल रेल प्रबंधक सौरभ प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य जोरों पर है.

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply