जम्मू & कश्मीर
श्रीनगर में PM मोदी बोले- ये नया जम्मू-कश्मीर,जिसका इंतजार दशकों से था, इसकी आंखों में भविष्य की चमक..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर’ कार्यक्रम के दौरान 6400 करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन किया। उन्होंने 1000 युवाओं को नौकरी के लिए जॉब लेटर भी दिए।
PM मोदी ने बख्शी स्टेडियम की सभा में कहा- “धरती के स्वर्ग पर आने का अहसास शब्दों से परे है। यह वो नया जम्मू-कश्मीर है, जिसका इंतजार हम सभी को कई दशकों से था। यह वो जम्मू-कश्मीर है जिसके लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया। इसकी आंखों में भविष्य की चमक है। चुनौतियों को पार करने का हौसला है।” #PMModi #JammuAndKashmir
पीएम ने कहा- “जम्मू-कश्मीर परिवारवाद और भ्रष्टाचार का भुक्तभोगी रहा है। यहां जेएंडके बैंक में अपने नाते-रिश्तेदारों और भाई-भतीजों को भरकर इन परिवारवादियों ने बैंक की कमर तोड़ दी थी। हमने बैंक को एक हजार करोड़ की मदद देना तय किया। जो डूबने वाली बैंक थी, आज उसका मुनाफा 1700 करोड़ रुपए तक पहुंच रहा है।” #PMModi #JammuAndKashmir #Corruption
PM ने कहा- “जम्मू-कश्मीर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। आज खुलकर सांस ले रहा है। यह 370 हटने के बाद हुआ। दशकों तक कांग्रेस और उसके साथियों ने 370 के नाम पर जम्मू-कश्मीर और देश को गुमराह किया। इससे फायदा जम्मू-कश्मीर को था या सिर्फ कुछ राजनीतिक परिवारों को था, यह आज जनता जान चुकी है। आज 370 नहीं है इसलिए यहां युवाओं की प्रतिभा का पूरा सम्मान हो रहा है, उन्हें नए अवसर मिल रहे हैं।” #PMModi #JammuAndKashmir #Article370
You must be logged in to post a comment Login