Connect with us

मध्य प्रदेश

भोपाल में ई-बाइक की लॉन्चिंग, CM शिवराज बैठे भी,QR कोड स्कैन करते ही अनलॉक हो जाएंगी..

Published

on

भोपाल में ई-बाइक की लॉन्चिंग, CM शिवराज बैठे भी,QR कोड स्कैन करते ही अनलॉक हो जाएंगी.. February 5, 2025

राजधानी भोपाल में गुरुवार को ई-बाइक की लॉन्चिंग हुई। CM शिवराज सिंह चौहान ई-बाइक पर भी बैठे। इसके बाद सभी ई-बाइक एक रैली के रूप में टीटी नगर स्टेडियम ले जाई गई। कुछ बाइक खेलो इंडिया में शामिल होने आए खिलाड़ियों के लिए छोड़ दी गई। बाकी को भोपाल में बने 6 स्टेशनों पर खड़ा किया जाएगा।

स्मार्ट पार्क में सीएम चौहान ने ई-बाइक की ओपनिंग की। हरी झंडी दिखाकर उन्होंने ई-बाइक रैली को रवाना किया। वे ई-बाइक पर सवार भी हुए।पीपीपी मोड पर स्मार्ट सिटी कंपनी ने ये काम चार्टर्ड कंपनी को दिया है। स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ गौरव बैनल ने बताया कि इन बाइक के एवज में स्मार्ट सिटी कंपनी ने कोई रकम खर्च नहीं की है। संचालन करने वाली कंपनी कुल आय की 10% रकम स्मार्ट सिटी कंपनी को देगी। इसके लिए शहर में 6 स्टेशन बनाए गए हैं। इनमें आईएसबीटी, एमपी नगर जोन-1, अटल पथ, टीटी नगर स्टेडियम, वन विहार और बोट क्लब शामिल हैं। एक चार्जिंग में एक ई-बाइक 35 किमी की दूरी तय कर सकेगी। इसके लिए एक एप्लीकेशन बनाई गई है। इसके जरिए ई-बाइक पर लगे क्यूआर कोड स्कैन करते ही बाइक अनलॉक हो जाएगी।फिलहाल शहर में स्मार्ट बाइक संचालित की जा रही हैं। इन्हें इस्तेमाल करने वालों की संख्या भले ही बढ़ रही हो, लेकिन बहुत से लोग लंबी दूरी में स्मार्ट बाइक को पसंद नहीं करते हैं। इसकी बड़ी वजह भोपाल की भौगोलिक संरचना भी है। क्योंकि भोपाल की जमीन उतार-चढ़ाव वाली है। ऐसे राइडर्स के लिए ई-बाइक आवाजाही के लिए एक बेहतर विकल्प साबित होगा। प्लान ये भी है कि 100 बाइक ऐसी हों, जिनका इस्तेमाल होम डिलीवरी में भी किया जा सके। फिलहाल स्मार्ट साइकिल को रोज करीब 1200 लोग इस्तेमाल करते हैं।पहले 15 मिनट के एवज में उपभोक्ता को 20 रुपए देना होगा। इसके बाद हर मिनट पर एक रुपए चार्ज लगेगा। हर ई-बाइक को जीपीएस के जरिए स्मार्ट सिटी दफ्तर में बने कंट्रोल रूम से मॉनिटर किया जाएगा। यदि किसी बाइक की बैटरी डिस्चार्ज होती है तो संचालन कंपनी का स्टाफ मौके पर पहुंचकर बैटरी बदलेगा। गूगल प्ले स्टोर से चार्टर्ड बाइक एप डाउनलोड करनी होगी। इस पर रजिस्ट्रेशन के बाद न्यूनतम सुरक्षा निधि 100 रुपए देनी होगी। इसके बाद यूजिंग चार्ज लगेगा।

कंपनी भोपाल में 500 ई-बाइक के साथ शुरूआत करने की तैयारी में थी। तकनीकी अड़चनों के कारण इसे 75 ई-बाइक के साथ शुरू किया है। पीपीपी मोड पर शुरू हो रही ये व्यवस्था चंडीगढ़ और ग्रेटर नोएडा में पहले से संचालित हो रही है।

ऐसे किराए पर ले सकते हैं ई-बाइक
ई-बाइक को किराये पर लेने के लिए मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से चार्टेड बाइक एप डाउनलोड करना होगा। इस पर रजिस्ट्रेशन के पश्चात सुरक्षा निधी न्यूनतम 100 रुपए रखनी होगी। एप के माध्यम से क्यूआर कोड स्केन कर ई-बाइक को किराए पर लिया जा सकता है। पहले 15 मिनट के लिए ई-बाइक का किराया 20 रुपए होगा। इसके पश्चात् प्रति मिनट 1 रुपए की दर से चार्ज लगेगा।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply