Connect with us

मध्य प्रदेश

भोपाल में आज पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार,गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए कथास्थल पर ही बनाए गए कुंड..

Published

on

भोपाल के करोंद में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का गुरुवार को दूसरा दिन है। आज सुबह 10 बजे से शास्त्री दिव्य दरबार लगा रहे हैं। कथास्थल पर ही कुंड बनाए गए हैं। शास्त्री ने लोगों से आह्वान किया है कि अनंत चतुर्देशी पर लोग कुंडों में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करें। कथा के आयोजक मंत्री विश्वास सारंग हैं।

बुधवार की कथा में शास्त्री ने कहा, ‘सफल आदतें डालने से सफलता प्राप्त होती है। विफल आदतें डालने से विफलताएं मिलती हैं। जीवन में सफल होना है तो हनुमान जी के चरित्र को जीवन में उतार लेना चाहिए। हनुमान जी का भक्त कभी विफल नहीं होता। हनुमान चालीसा को पढ़ना चाहिए, रटना नहीं। जो हनुमान चालीसा को जीवन में उतार लेता है, वही व्यक्ति सफल है।’

300 से अधिक सामाजिक संगठन शामिल
धीरेंद्र शास्त्री की कथा में देशभर से श्रद्धालु आते हैं, लेकिन करोंद में हो रही कथा में भोपाल संभाग की सभी विधानसभा क्षेत्रों से श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। बाहर से आने वाले लोगों को परेशानी नहीं हो, इसके इंतजाम भी आयोजन समिति ने किए हैं। कथा के अंतिम दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का भाषण भी हो सकता है।

मंत्री सारंग ने बताया कि कथा में शामिल होने आ रहे विभिन्न क्षेत्रों के श्रद्धालुओं के भोजन और ठहरने की व्यवस्था के लिए 300 से अधिक सामाजिक संगठनों ने धर्मशालाओं में व्यवस्था की है। कथास्थल पर भी नाश्ते, पानी, शरबत और चिकित्सा शिविरों की भी व्यवस्था है।

कथास्थल पर श्रद्धालुओं को ये सुविधाएं भी

  • 300 अस्थाई टॉयलेट बनाए गए हैं। मोबाइल टॉयलेट भी उपलब्ध हैं।
  • 100 से अधिक बड़ी-बड़ी एलईडी लगाई गई हैं।
  • वॉटर टैंकर के अलावा पाइपलाइन डालकर हजार नल भी लगाए गए हैं।
  • बाहर से कथा सुनने आने वाले श्रद्धालुओं के रहने के लिए पंडालों में व्यवस्था की गई है।
  • पंडालों में 200 से ज्यादा कूलर और पंखे भी लगाए गए हैं।
  • श्रद्धालुओं के बैठने के लिए गद्दे भी लगाए गए हैं।
  • 20 चिकित्सा शिविर भी लगाए हैं।
  • आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस की व्यवस्था है।
Continue Reading
Advertisement
1 Comment