Connect with us

मध्य प्रदेश

भोपाल में MP के 25 युवाओं को मिले अपॉइंटमेंट लेटर..

Published

on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशभर के 71206 युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर बांटे। इन युवाओं की भर्ती केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के विभिन्न विभागों में की गई है। PM इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। केंद्र और राज्य सरकार के विभागों में नियुक्त हुए कर्मचारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल मोड पर नियुक्ति पत्र दिए। भोपाल के समन्वय भवन में आयोजित रोजगार मेले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए। यहां उन्होंने सरकारी नौकरी पाने वाले मध्यप्रदेश के 25 युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर दिए।

PM ने कहा, आप सभी को ये नियुक्ति पत्र कड़ी मेहनत से मिला है, इसके लिए मैं आपको और आपके परिवार को बधाई देता हूं। बीते 9 वर्षों में भारत सरकार ने सरकारी भर्ती प्रक्रिया को ज्यादा तेज करने, ज्यादा पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने को भी प्राथमिकता दी है। पहले एक फार्म लेने के लिए पहले घंटों लाइन में लगे रहो, अटेस्ट कराओ, फिर आवेदन डाक से भेजा जाता था। गारंटी भी नहीं कि आवेदन पहुंचेगा या नहीं।आज आवेदन करने से लेकर नतीजे आने तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है। आज डॉक्यूमेंट्स को सेल्फ अटेस्ट करना भी पर्याप्त होता है। ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू भी खत्म हो गए हैं। इन सारे प्रयासों से भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद खत्म हुआ है।

PM ने स्पीच में 9 साल की उपलब्धियां गिनाईं

  • बीते 9 वर्ष में नेचर ऑफ जॉब भी बहुत तेजी से बदला है। बदलती हुई इन परिस्थितियों में युवाओं के लिए नए सेक्टर्स उभर कर आए हैं। केंद्र सरकार इन नए सेक्टर्स को भी निरंतर सपोर्ट कर रही है। इन 9 वर्ष में देश ने स्टार्टअप कल्चर की नई क्रांति देखी है।
  • बीते 9 वर्ष में गरीबों के लिए जो 4 करोड़ पक्के घर बनाए गए हैं, उन्होंने भी रोजगार के अनेक नए अवसर बनाए हैं। गांव-गांव में खुले 5 लाख कॉमन सर्विस सेंटर आज रोजगार का बड़ा माध्यम बने हैं। युवाओं को विलेज लेवल का एंटरप्रेन्योर बना रहे हैं।
  • 9 साल पहले आज ही के दिन लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे। तब पूरा देश उत्साह, उमंग और विश्वास से झूम उठा था। सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ कदम बढ़ाने वाला भारत आज विकसित भारत बनने के लिए प्रयास कर रहा है।
  • बीते 9 वर्ष में भारत सरकार ने मूलभूत सुविधाओं के लिए पूंजीगत व्यय पर करीब-करीब 34 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इस साल के बजट में भी पूंजीगत व्यय के लिए 10 लाख करोड़ रुपए तय किए गए हैं। रोजगार की नई संभावनाओं को केंद्र में रख नीतियां तैयार की गई हैं।

देशभर में 45 जगह पर रोजगार मेले

ये लेटर रोजगार मेले के दौरान दिए गए। रोजगार मेले देश में 45 जगहों पर हुए। PM मोदी ने अक्टूबर 2022 में रोजगार मेले का पहला फेज लॉन्च किया था। उन्होंने 2023 के आखिर तक 10 लाख भर्तियां करने का वादा किया है।

सिंधिया बोले- अपनी आत्मा को साफ रखना
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, आज जिन्हें नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं, उनसे कहना चाहता हूं कि ये याद रखना कि दिन की मेहनत के बाद जब हम सोने जाते हैं, तो अपनी आत्मा को साफ रखना। आप यह मत समझना कि आप सरकारी नौकरी में आ रहे हो, आप भारत माता की सेवा के लिए आए हैं। BJP प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, ईमानदारी से अगर किसी का चयन होगा, तो वो भी ईमानदारी से काम करेगा। ये सोच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है।

Advertisement

इन पदों पर हुई भर्तियों के नियुक्ति पत्र दिए

केंद्र, राज्य और केंद्र शासित क्षेत्रों में ये नियुक्तियां की गई हैं। देशभर से चयनित नवनियुक्तों को ग्रामीण डाक सेवक, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक व टिकट लिपिक, कनिष्ठ लिपिक व टंकक, कनिष्ठ खाता लिपिक, ट्रैक मेनटेनर, सहायक सेक्शन अधिकारी, अवर श्रेणी लिपिक, उपमंडलाधिकारी, कर सहायक, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, इंसपेक्टर, नर्सिंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, दमकल अधिकारी, सहायक खाता अधिकारी, सहायक लेखा परीक्षण अधिकारी, मंडलीय खाता निरीक्षक, लेखा परीक्षक, कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल, सहायक कमानडेंट, प्रधानाध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक, सहायक पंजीयक, सहायक प्रोफेसर आदि शामिल हैं।

रोजगार मेला PM की खास पहल

रोजगार मेला रोजगार देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक खास कदम है। केंद्र सरकार को उम्मीद है कि रोजगार मेला आगे रोजगार पैदा करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह युवाओं को मजबूत बनाने के साथ ही राष्टीय विकास में भागीदारी के लिए मौके देगा। नए भर्ती किए गए लोगों को कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को ट्रेंड करने का मौका भी मिलेगा। यह विभिन्न सरकारी विभागों में नए नियुक्त लोगों के लिए एक ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply