देश
भारत के आदित्य-L1 के साथ जा रहे हैं ‘PAPA’, जानिए क्या करेंगे सूर्ययान के सभी पेलोड्स?
इसरो के सूर्ययान यानी आदित्य-L1 के पास सूरज की स्टडी करने के लिए सात पेलोड्स हैं. सातों पेलोड्स में PAPA भी शामिल हैं. सातों पेलोड्स मिलकर सूरज की क्या स्टडी करेंगे? किस तरह से सूरज के राज खोलेंगे?
VELC यानी विजिबल लाइन एमिसन कोरोनाग्राफ… इसे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स ने बनाया है. सूर्ययान में लगा VELC सूरज की HD फोटो लेगा. इस स्पेसक्राफ्ट को PSLV रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा. इस पेलोड में लगा कैमरा सूरज के हाई रेजोल्यूशन तस्वीरे लेगा. साथ ही स्पेक्ट्रोस्कोपी और पोलैरीमेट्री भी करेगा.
PAPA यानी प्लाज्मा एनालाइजर पैकेज फॉर आदित्य… यह सूरज की गर्म हवाओं में मौजूद इलेक्ट्रॉन्स और भारी आयन की दिशाओं और उनकी स्टडी करेगा. कितनी गर्मी है इन हवाओं में इसका पता करेगा. साथ ही चार्ज्ड कणों यानी आयंस के वजन का भी पता करेगा.
SUIT यानी सोलर अल्ट्रावायलेट इमेजिंग टेलिस्कोप… यह एक अल्ट्रावायलेट टेलिस्कोप है. यह सूरज की अल्ट्रावायलेट वेवलेंथ की तस्वीरे लेगा. साथ ही सूरज के फोटोस्फेयर और क्रोमोस्फेयर की तस्वीरें लेगा. यानी नैरो और ब्रॉडबैंड इमेजिंग होगी.
ASPEX यानी आदित्य सोलर विंड पार्टिकल एक्सपेरिमेंट… इसमें दो सब-पेलोड्स हैं. पहला SWIS यानी सोलर विंड आयन स्पेक्ट्रोमीटर जो कम ऊर्जा वाला स्पेक्ट्रोमीटर है. यह सूरज की हवाओं में आने वाले प्रोटोन्स और अल्फा पार्टिकल्स की स्टडी करेगा. दूसरा STEPS यानी सुपरथर्मल एंड एनर्जेटिक पार्टिकल स्पेक्ट्रोमीटर. यह सौर हवाओं में आने वाले ज्यादा ऊर्जा वाले आयंस की स्टडी करेगा.
You must be logged in to post a comment Login