Connect with us

देश

‘बीजेपी की जीत हुई तो योगी को सीएम पद से हटा द‍िया जाएगा’, लखनऊ में बोले द‍िल्‍ली के सीएम अरव‍िंद केजरीवाल

Published

on

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लखनऊ में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ संयुक्‍त प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बीजेपी पर जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने दावा क‍िया क‍ि अगर बीजेपी की जीत होगी तो योगी आद‍ित्‍यनाथ को सीएम पद से हटा द‍िया जाएगा। इससे पहले बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी लखनऊ में सपा अध्‍यक्ष अखि‍लेश यादव के साथ संयुक्‍त प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की थी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लखनऊ में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ संयुक्‍त प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बीजेपी पर जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने दावा क‍िया क‍ि अगर बीजेपी की जीत होगी तो योगी आद‍ित्‍यनाथ को सीएम पद से हटा द‍िया जाएगा।

इस चुनाव में PM मोदी अपने लिए नहीं अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं।

2. अगर ये लोग जीत गए तो योगी आदित्यनाथ को 2-3 महीने में सीएम पद से हटा दिया जाएगा।

3. अगर ये जीत गए तो इनकी पूरी तैयारी है कि ये संविधान बदलकर SC,ST, OBC का आरक्षण खत्म कर देंगे। 

Advertisement

4. देश भर से जो आंकड़े आ रहे हैं वह दिखा रहे हैं कि 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनने वाली है।

केजरीवाल ने कहा, ”जब मैंने कहा था कि सीएम योगी को हटा दिया जाएगा, इस पर किसी भाजपा नेता की टिप्पणी नहीं आई… उनका हटना अब लगभग तय है।”

केजरीवाल ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा नहीं कहा है कि वे 75 साल की उम्र में इस्तीफा नहीं देंगे। पीएम मोदी का ये नियम उन्हीं के द्वारा बनाया गया है और मुझे उम्मीद है कि वे अपने नियम को फॉलो करेंगे, नहीं तो लोग कहेंगे कि पीएम मोदी ने ये नियम लालकृष्ण आडवाणी को हटाने के लिए बनाया था। 

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply