Uncategorized
प्राण प्रतिष्ठा से करण की फिल्म को मिला नया जीवन, ओटीटी पर रिलीज से पहले होने जा रहे ये बड़े बदलाव
अयोध्याधाम में श्री राम के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा से पूरे देश की भावनाओं को सम्मान मिला है। लोग राजा राम का भव्य प्रासाद बनने से भी बहुत भावुक हैं। हिंदू बाहुल्य देश में करोड़ों के आराध्य श्रीराम के मंदिर को 500 साल बाद मिले गौरव ने हिंदुत्व की विचारधारा को एक नया आयाम भी दिया है। और, इसी विषय पर बनी लेखक-निर्देशक करण राजदान की फिल्म ‘हिंदुत्व’ अब एक नए रूप में ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है।
फिल्म ‘हिंदुत्व’ 7 अक्तूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। तब ये कहा गया था कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के बहुत सारे सीन काट दिए थे और इसकी वजह से फिल्म कोई स्पष्ट संदेश नहीं दे पाई। लोगों ने ये भी कहा कि फिल्म के निर्देशक करण राजदान शायद अपनी दिशा भूल गए। लेकिन, अब ये फिल्म अपने परिवर्धित रूप में अगले महीने ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है।
ओटीटी प्लेटफार्म मास्क पर फिल्म ‘हिंदुत्व’ को चार एपिसोड में रिलीज करने की तैयारी है। इन एपिसोड्स में फिल्म के कुछ अनकट सीन्स तो होंगे ही, फिल्म को और धारदार बनाने के लिए इसके कुछ अतिरिक्त दृश्यों की शूटिंग की भी योजना है। ओटीटी प्रबंधन के मुताबिक, फिल्म देखने के बाद हमें ऐसा लगा कि जिस मुद्दे को लेकर बनाई गई थी, उससे कहानी पूरी तरह से भटकी हुई थी। फिल्म बनाने का मुख्य उद्देश्य स्पष्ट नहीं हो पा रहा था। इसीलिए हममने इस फिल्म में सेंसर में काट दिए सीन और कुछ नए शॉट्स डालने के सुझाव दिए।
You must be logged in to post a comment Login