Connect with us

मनोरंजन

द केरल स्टोरी MP के बाद UP में टैक्स फ्री,फिल्म के क्रू मेंबर को अनजान शख्स ने मैसेज भेजा..

Published

on

विवादों के बीच ‘फिल्म द केरल स्टोरी’ मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दी गई है। UP के CM योगी आदित्यानाथ ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, वे अपने कैबिनेट के साथ फिल्म भी देख सकते हैं। कर्नाटक चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनाव प्रचार में फिल्म का जिक्र कर चुके हैं। इस बीच, फिल्म के क्रू मेंबर को धमकी मिली है। मैसेज में अकेले घर से बाहर ना निकलने को कहा गया है।

उत्तराखंड में भी फिल्म टैक्स फ्री हो सकती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज ‘द केरल स्टोरी’ देख सकते हैं। फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ममता बनर्जी ने बिना देखे फिल्म को बैन कर दिया है। इस फिल्म की वजह से राज्य में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। यह बैन पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है। मैं उनसे अपील करता हूं कि वे फिल्म को देखें फिर कोई फैसला लें।

फिल्म के क्रू मेंबर को धमकी, मैसेज भेजा- अकेले घर से बाहर मत निकलना
फिल्म के एक क्रू मेंबर को अनजान नंबर से धमकी भरा मैसेज आया है। इस मैसेज में लिखा है, ‘अकेले घर से बाहर मत निकलना। तुमने फिल्म में ये कहानी दिखाकर अच्छा नहीं किया।’ मुंबई पुलिस के मुताबिक, फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने ही इस बात की जानकारी पुलिस को दी थी।

पुलिस ने बताया कि उन्होंने धमकी पाने वाले क्रू मेंबर को सिक्योरिटी दे दी है। हालांकि, अब तक इस मामले में कोई FIR दर्ज नहीं कराई गई है, क्योंकि उन्हें लिखित में शिकायत मिलनी बाकी है।

इस फिल्म से जुड़े बाकी अपडेट्स

Advertisement
  • फिल्म मेकर अशोक पंडित ने कहा कि यह बैन अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है। मैं फिल्म को बैन करने की निंदा करता हूं।
  • केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी बिहार में इस फिल्म को ट्रैक्स फ्री करने की मांग की है।

बैन करने वाला बंगाल पहला राज्य; ममता बोली- बंगाल की भी फाइलें तैयार की जा रहीं

फिल्म द केरल स्टोरी को बैन करने वाला पश्चिम बंगाल पहला राज्य है। सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा था कि केरल के बाद अब बंगाल को निशाना बनाया जाएगा। मुझे पता चला कि बंगाल की भी फाइलें तैयार की जा रही हैं।’

उन्होंने मैं केरल के मुख्यमंत्री से बात करूंगी और उन्हें बताऊंगी कि CPM के कुछ लोग भी भाजपा के साथ मिले हुए हैं। इस फिल्म में तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है। अगर ये फिल्म बंगाल में चलती रही तो राज्य का साम्प्रदायिक माहौल बिगड़ सकता है। इन लोगों ने पहले कश्मीर के लोगों का अपमान किया और अब केरल के लोगों का कर रहे हैं

फिल्म द केरल स्टोरी ने कमाई के मामले में कमाल कर दिया है। फिल्म ने रविवार यानी रिलीज के तीसरे दिन 16 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 35.25 करोड़ हो गया है। फिल्म को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी देखने को मिल रही है, बावजूद इसके फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। 

केरल हाईकोर्ट में इस फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए 6 याचिकाएं दाखिल की थीं। 5 मई को इन याचिकाओं की सुनवाई के दौरान जस्टिस एन नागरेश और जस्टिस सोफी थॉमस की बेंच ने फिल्म पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट और मद्रास हाईकोर्ट, रिलीज और बैन की मांग वाली याचिकाएं पहले ही खारिज कर चुके हैं।

कोर्ट ने कहा- फिल्म इस्लाम के खिलाफ नहीं है, ISIS पर है। ट्रेलर में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। देश में फ्रीडम ऑफ स्पीच नाम की भी कोई चीज है। फिल्म कलाकारों के पास कलात्मक स्वतंत्रता होती है। हमें उसे भी बैलेंस करना होगा। कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा कि फिल्म में ऐसा क्या है जो इस्लाम के खिलाफ है? किसी धर्म के खिलाफ कोई आरोप नहीं है, बल्कि केवल ISIS संगठन के खिलाफ है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply