Connect with us

मध्य प्रदेश

‘थिंक-20’ बैठकें भोपाल में आज से शुरू:22 देशों से आए 94 मेहमान; CM शिवराज के साथ लगाए पौधे..

Published

on

आज से राजधानी में भोपाल में G-20 के तहत थिंक-20 की बैठकें शुरू हो गई हैं। बैठकें दो दिन चलेंगी। कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने थिंक-20 का इनॉग्रेशन किया। कार्यक्रम में देश-विदेश से 300 मेहमान हिस्सा ले रहे हैं। इनमें 22 देशों से आए 94 मेहमान हैं।

‘पर्यावरण सम्मत जीवन-शैली, नैतिक मूल्य तथा सुमंगलमय युक्त वैश्विक सुशासन’ विषय पर मंत्री, बुद्धिजीवी और विषय-विशेषज्ञ प्लेनरी और पेरेलल सेशन, राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस और क्लस्टर ब्रीफिंग में विचार-मंथन करेंगे। बैठक के पहले दिन 3 प्लेनरी सेशन, 10 पेरेलल सेशन और 2 ब्रीफिंग क्लस्टर होंगे।

विदेश से आए डेलिगेट्स ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ आज भोपाल के स्मार्ट उद्यान में पौधे लगाए। नीति आयोग दिल्ली के उपाध्यक्ष सुमन बेरी और मध्यप्रदेश नीति आयोग के प्रो. सचिन भी मौजूद रहे।मुख्यमंत्री ने कहा कि G-20 के तहत थिंक-20 की यह बैठक महत्वपूर्ण है। दुनियाभर के चिंतक और बुद्धिजीवी मध्यप्रदेश पधारे हैं। भोपाल कैपिटल ऑफ इंटेलेक्चुअल हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी वन अर्थ, वन फैमिली एंड वन फ्यूचर के सिद्धांत पर कार्य कर रहे हैं। आज ये उद्यान ग्लोबल गार्डन हो गया है।

इंडोनेशिया सरकार के मंत्री डॉ. स्लोमन शेयोदरसना ने कहा- हमें भरोसा है कि भारत सरकार के नेतृत्व में एजेंडा डेवलपमेंट पर काम कर पाएंगे। इंडोनेशिया सभी देशों को वैक्सीन मुहैया कराने पर काम कर रहा है। 70 प्रतिशत वैश्विक जनसंख्या को कम से कम कोविड वैक्सीन की एक डोज लगनी चाहिए थी। लेकिन, कुछ देशों में सिर्फ 25 प्रतिशत डोज लग पाई है। इंडोनेशिया की सोच है कि सभी लोगों को वैक्सीन मुहैया करा पाएं। एशियन हेल्थ कॉर्पोरेशन का प्रतिनिधित्व करते हुए इंडोनेशिया ने कई सारी पहलों का नेतृत्व किया।

केंद्र सरकार की ओर से G-20 के चीफ को-ऑर्डिनेटर हर्षवर्धन श्रृंगला ने आज से दो दिन तक होने वाली बैठकों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत को पहली बार G-20 की अध्यक्षता मिली है। अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो. सचिन चतुर्वेदी ने बताया कि विभिन्न सत्रों में एथिक्स और साइंस, एथिक्स और फाइनेंस पर भी चर्चा होगी। यूनिसेफ के प्रतिनिधि यासूमासा किमोर ने बताया कि यूनिसेफ G-20 ग्लोबली सपोर्ट कर रहा है।

Advertisement

विभिन्न सत्रों में लगभग 300 प्रतिभागी शामिल होंगे। इनमें से 94 अंतर्राष्ट्रीय, भारत के विभिन्न प्रदेशों से 115 और लगभग 100 स्थानीय प्रतिभागी शामिल होंगे। इसमें 14 जी-20 देश, 3 साउथ एशियन देश बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका, 21 अफ्रीका और अन्य क्षेत्रों के देश और 4 इजिप्ट, नीदरलैंड, नाइजीरिया और सिंगापुर ऑफिशियल गेस्ट कंट्र्री के रूप में शामिल होंगे। साथ ही 9 अंतर्राष्ट्रीय संगठन एशियन डेवलपमेंट बैंक, एडीबी इंस्टीट्यूट, अफ्रीकन यूनियन, बिल एण्ड मिलिंडा गेट्स फाउण्डेशन, जीआईजेड, ओईसीडी, यूएन, यूएनडीपी और यूनिसेफ के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

पहले दिन उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता एडीबीआई टोक्यो, जापान के डीन और सीईओ टेत्सुशी सोनोबे हैं। विशेष वक्ता रीजनल डायरेक्टर फॉर साउथ एशिया यूनिसेफ, नेपाल जार्ज लॉरयिआ एडजेई, इंडोनेशिया के राजनीतिक कार्य, विधि, सुरक्षा एवं नेशनल डेवलपमेंट प्लानिंग मंत्रालय के उप मंत्री स्लेमेट सोएदारसोनो, भारत सरकार के G-20 के मुख्य समन्वयक हर्षवर्धन श्रृगंला एवं भारत सरकार के नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी हैं। आभार प्रदर्शन अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान की प्रिंसिपल एडवाइजर डॉ. इन्द्राणी बड़पुजारी करेंगी। इस सेशन का विषय प्रवर्तन डायरेक्टर जनरल, रिसर्च एण्ड इन्फार्मेशन सिस्टम फॉर डेवलपिंग कन्ट्रीज (आरआईएस) और अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो. सचिन चतुर्वेदी और टी-20 चेयर एण्ड डायरेक्टर जनरल एमपीआईडीएसए एम्बेसडर सुजोन आर. चिनाय करेंगे। अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल के सीईओ प्रतीक हजेला स्वागत उद्बोधन देंगे।

कार्यक्रम के पहले दिन लाईफ, वेल्यू एण्ड डेव्हलपमेंट फॉर्मेशन विषय पर आधारित पहला प्लेनरी सेशन, पहले इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं भारत सरकार के नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार की अध्यक्षता में होगा। इस सेशन में ग्लोबल सोल्यूशन इनिशिएटिव, जर्मनी के अध्यक्ष प्रोफेसर डेनिस जे. स्नोवर मुख्य वक्ता होंगे। सेशन के पेनलिस्ट ओईसीडी विकास केंद्र, पेरिस के पूर्व निदेशक, डॉ. मारियो पेज़िनी, इंडोनेशिया विश्वविद्यालय के आर्थिक और सामाजिक शोध संस्थान के निदेशक प्रोफेसर रिआतु क़िबथियाह, एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी चीन के लीड चेयर प्रोफेसर ली शियाओयुन, इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशियन स्टडीज (आईएसएएस) सिंगापुर के निदेशक डॉ. इकबाल सिंह सेविया, भारत सरकार के केपेसिटी बिल्डिंग कमीशन के सदस्य डॉ. आर. बालासुब्रमण्यम, सेन्टर फॉर प्रोफेशनल्स एथिक्स यू कलॉन, यूनाइटेड किंगडम और स्कूल ऑफ लॉ, यू कलॉन, साइप्रस के डायरेक्टर प्रो. डोरिस श्योरेडॉर, टी-20 इंडिया की टास्क फोर्स 6 के अध्यक्ष और विजिटिंग फेलो आरआईएस, नई दिल्ली जी.ए. टाडास और एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी चाइना के लीड चेयर प्रोफेसर ली झियोयून होंगे।

पहले प्लेनरी सेशन के बाद दो ब्रीफिंग क्लस्टर होंगे। नार्थ-इस्टर्न ट्रेनिंग, रिसर्च एंड एडवोकेसी (नेत्रा) फाउण्डेशन के पहले क्लस्टर में त्रिपुरा यूनिवर्सिटी, त्रिपुरा के डिपार्टमेन्ट ऑफ रूरल डेवलपमेन्ट के हेड डॉ. जयंत चौधरी और डिपार्टमेन्ट ऑफ इकानामिक्स के डॉ. शुभ्रचरण दास सम्बोधित करेंगे। इंडियन इकानॉमिक एसोसिएशन (आईईए) के दूसरे क्लस्टर को जीजे यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी के डिपार्टमेन्ट ऑफ इकानामिक्स के प्रो. एन बिश्नोई और पंजाब यूनिवर्सिटी, पटियाला के प्रोफेसर ऑफ इकानामिक्स एंड स्कूल ऑफ सोशल साइंसेस के हेड प्रो. डीके मदान सम्बोधित करेंगे।

फायनेंसिंग रेजिलिएंट इन्फ्रा-स्ट्रक्चर एण्ड सस्टेनेबल ट्रांजिक्शन विषय पर आधारित दूसरा प्लेनरी सेशन रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के पूर्व डिप्टी गवर्नर श्यामल गोपीनाथ की अध्यक्षता में होगा। मुख्य वक्ता प्राइम मिनिस्टर इकानॉमिक काउंसिल के एडवाइजर प्रो. एम. सुरेश बाबू होंगे। इस सेशन के पेनलिस्ट फ्रांस के ग्रेंड पेरिस एलायंस फॉर मेट्रोपॉलिटन डेव्हलपमेंट के को-फाउण्डर एवं प्रेसीडेंट डॉ. निकोलस बुचॉर्ड, इंस्टीट्यूट फॉर स्टडीज इन इण्डस्ट्रियल डेव्हलपमेंट नई दिल्ली के डायरेक्टर प्रो. नागेश कुमार, डायरेक्टर स्टेट एपेरेटस एण्ड ब्यूरोक्रेटिक ट्रांसफार्मेशन, मिनिस्ट्री ऑफ नेशनल डेव्हलपमेंट प्लानिंग इण्डोनेशिया डॉ. प्रियांटो रोहमत्तुल्ला, डॉ. बी.आर. अम्बेडकर स्कूल ऑफ इकानॉमिक्स यूनिवर्सिटी बैंगलुरु, इंडिया के वाइस चांसलर प्रो. एन.आर. भानुमूर्ति, स्कूल ऑफ ह्यूमनेटीज एण्ड सोशल साइंसेस शिव नाडार यूनिवर्सिटी, इण्डिया के डीन प्रो. रजत कथूरिया, कॉम्पेगनिया डी सेन पोलो फाउण्डेशन इटली के अध्यक्ष फ्रांसिसको प्रोफ्यूमो होंगे।

Advertisement

दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे की अवधि में इंस्टीट्यूशनल फ्रेमवर्क फॉर लाइव, इन्वेस्टिंग इन चिल्ड्रन : इन्वेस्टमेंट इन फ्यूचर, फायनेंसिंग रेजिलिएंट सिटीज एण्ड सोसायटीज, इकॉनॉमिक सिस्टम्स ट्रांसफार्मेशन एवं वन हेल्थ, वेलनेस एण्ड ट्रेडिशनल मेडिसिन विषय पर 5 पेरेलल सेशन होंगे। शाम 4 से 5 बजे तक एथिक्स इन टेक्नालॉजी, विमेन एण्ड यूथ लेड डेव्हलपमेंट, ग्रीन एनर्जी एण्ड लॉजिस्टिक्स, इंडस्ट्रियल ट्रांसफार्मेशन एवं गोईंग बियांड जीडीपी-वेलबीईंग मेजरमेंट विषय पर 5 पेरेलल सेशन होंगे। बैठक के बाद अतिथि भोपाल के ट्राइबल म्यूजियम का भ्रमण करेंगे और संग्रहालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply