खेल/कूद
टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में 4 ऑलराउंडर्स,3 ही रहेंगे प्लेइंग-11 का हिस्सा, एक विकेटकीपर का सिलेक्शन बड़ी समस्या; पॉसिबल-11
विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन सरगुजा युवा खिलाड़ियों की ओर से ध्यान केंद्रित करते हुए किया गया है, और इस चयन में 4 ऑलराउंडर्स की ताकत को बढ़ावा दिया गया है। खासकर, खेल में प्रभावशाली उपयोग के लिए इन ऑलराउंडर्स का उपयोग किया जा सकता है, जिनमें से 3 खिलाड़ी वास्तविक मैच के प्लेइंग-11 में शामिल हो सकते हैं। विकेटकीपर का चयन भी एक बड़ी चुनौती हो सकती है, क्योंकि इसमें भी टीम को बेहतरीन परिणाम प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
2024 के टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है। इस बार कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम में 15 खिलाड़ी और 4 रिजर्व खिलाड़ी शामिल हैं। टीम में 5 गेंदबाज, 4 बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर, और 4 ऑलराउंडर्स हैं। बार्ले पर कुछ खिलाड़ियों को बैठाया जाएगा, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर खेल में शामिल किया जाएगा।
4 ऑलराउंडर्स में अक्षर पटेल के बेंच पर बैठने के आसार ज्यादा हैं, वहीं संजू सैमसन के मुकाबले ऋषभ पंत को फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर माना जा रहा है।
स्क्वॉड में ऋषभ पंत और संजू सैमसन के रूप में 2 विकेटकीपर चुने गए। पंत मिडिल ऑर्डर में 5 नंबर पर फिलहाल IPL में बैटिंग कर रहे हैं, वहीं सैमसन टॉप ऑर्डर के बैटर हैं। टीम इंडिया में 4 नंबर तक बैटर्स तय हैं, ऐसे में पंत को नंबर-5 पर मौके मिलने की उम्मीदें ज्यादा हैं। लेफ्ट हैंड बैटर होने से वह टीम को ज्यादा ऑप्शन प्रोवाइड करते हैं। अगर कोई टॉप ऑर्डर बैटर इंजर्ड हुआ तब जरूर सैमसन को प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाया जा सकता है।
हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे और अक्षर पटेल के रूप में 4 ऑलराउंडर्स स्क्वॉड का हिस्सा हैं। इनमें से 2 खिलाड़ी अगर प्लेइंग-11 का हिस्सा रहे तो बैटिंग नंबर-7 तक रहेगी, वहीं 3 को प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाया तो बैटिंग को नंबर-8 तक गहरा किया जा सकता है।
हार्दिक और जडेजा को अनुभव के आधार पर प्राथमिकता मिलेगी, साथ ही दोनों की बॉलिंग भी बाकी 2 ऑलराउंडर्स से बेहतर हैं। तीसरे ऑलराउंडर के रूप में दुबे को मौका मिलने की उम्मीदें ज्यादा हैं, क्योंकि उनका बैटिंग स्ट्राइक रेट बाकी फिनिशर्स के मुकाबले बहुत ज्यादा है। इस कंडीशन में अक्षर पटेल को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
You must be logged in to post a comment Login