खेल/कूद
जीत के बाद जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति मनांगाग्वा ने कुछ ऐसा लिखा – अगली बार असली मिस्टर बीन भेजना; सहवाग ने भी लिए मजे

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे की पाकिस्तान पर एक रन की रोमांचक जीत के बाद मिस्टर बीन टॉप ट्रेंड पर है। सोशल फैंस मिस्टर बीन से जुड़ी पोस्ट कर पाकिस्तानियों के खूब मजे ले रहे हैं। फैंस तो फैंस जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति इमर्सन दाम्बुद्जो मनांगाग्वा ने भी पाकिस्तान को ट्रोल किया है।
80 साल के मनांगाग्वा ने एक पोस्ट में बधाई देते हुए लिखा- ‘जिम्बाब्वे के लिए क्या शानदार जीत। शेवरॉन को बधाई। अगली बार असली मिस्टर बीन भेजना।’
Continue Reading

You must be logged in to post a comment Login