Connect with us

उत्तराखंड

केदारनाथ-बद्रीनाथ में स्पेशल दर्शन के लिए देने होंगे 300 रुपये..

Published

on

केदारनाथ और बद्रीनाथ में अब स्पेशल दर्शन के लिए 300 रुपये देने होंगे. ये फैसला बीकेटीसी यानी बद्रीनाथ-केदारनाथ टेंपल कमेटी ने किया है.बीकेटीसी के अस्थायी कर्मचारियों के भविष्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब उन्हें EPF की सुविधा दी जाएगी.

अब केदारनाथ और बद्रीनाथ के विशेष दर्शन के लिए 300 रुपये देने होंगे. इसकी घोषणा श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ टेंपल कमेटी (BKTC) ने की है.

इसके साथ ही केदारनाथ में 100 किलोग्राम के त्रिशूल की स्थापना की जाएगी. इसके साथ ही प्रोटोकॉल की व्यवस्था टेंपल कमेटी के कर्मचारी ही देखेंगे.

BKTC ने पिछले दिनों देश के 4 प्रमुख मंदिरों तिरुपति बालाजी, श्री वैष्णो देवी, श्री महाकालेश्वर और श्री सोमनाथ मंदिरों में पूजा, दर्शन की व्यवस्थाओं के प्रबंधन की स्टडी के लिए 4 टीमें भेजी थीं. टीम की रिपोर्ट के आधार पर BKTC ने बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले सभी तरह के VIP से विशेष दर्शनों और प्रसाद के लिए प्रति व्यक्ति 300 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है.

BKTC के कैनाल रोड स्थित कार्यालय में अध्यक्ष अजेंद्र अजय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बजट को बोर्ड के समक्ष रखा गया. BKTC की बोर्ड बैठक में आगामी कार्यों को लेकर भी विस्तृत कार्ययोजना को स्वीकृति दी गई. BKTC के मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि बद्रीनाथ के लिए 39 ,90,57,492 करोड़ और केदारनाथ के लिए 36,35,19,126 करोड़ का आउटले (परिव्यय) प्रस्तावित है. 

Advertisement

केदारनाथ धाम में लगेगा 100 किलो का त्रिशूल-

केदारनाथ में 100 किग्रा का अष्टधातु का त्रिशूल स्थापित किया जाएगा. इसके साथ ही मार्कण्डेय मंदिर मक्कूमठ के मंडप का जीर्णोद्धार भी किया जाएगा.

बीकेटीसी के कार्मिक ही देखेंगे प्रोटोकॉल की व्यवस्था-

बीकेटीसी के कर्मचारी ही मंदिरों में प्रोटोकॉल के तहत दर्शन के लिए आने वाले VIP को दर्शन कराने और प्रसाद वितरण की जिम्मेदारी संभालेंगे. इससे वीआईपी सुविधा के नाम पर अव्यवस्था पैदा नहीं होगी. अभी तक वीआईपी को दर्शन कराने के लिए पुलिस, प्रशासन,बीकेटीसी आदि अपने-अपने तरीके से दर्शन व्यवस्था संभालते हैं.

अस्थायी कर्मचारियों को मिलेगी ईपीएफ सुविधा-

Advertisement

बीकेटीसी के अस्थायी कर्मचारियों के भविष्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब उन्हें EPF की सुविधा दी जाएगी. बीकेटीसी में आईटी संबंधी कार्यों को मजबूती देने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी इकाई गठित जाएगी. इससे ई-ऑफिस की स्थापना करने के साथ ही कई अनुभागों को को कंप्यूटराइज्ड करने में आसानी होगी.

विद्यापीठ में तैयार होंगे आयुर्वेदिक उत्पाद-

बीकेटीसी ने विद्यापीठ (गुप्तकाशी) में बंद पड़ी आयुर्वेदिक फार्मेसी को फिर से शुरू कर विभिन्न उत्पाद तैयार करने का निर्णय लिया है. इससे बीकेटीसी द्वारा संचालित आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों को प्रैक्टिकल की सुविधा भी मिलेगी.

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply