Connect with us

धार्मिक ज्ञान/विज्ञान

कान्हा जन्म के साथ गोविंदा बने CM शिवराज, फोड़ी मटकी..

Published

on

राजधानी भोपाल में ‘गोविंदा आला रे’… गूंजा। इस्कॉन मंदिर, बिड़ला मंदिर, श्रीजी मंदिर लखेरापुरा, मां वैष्णो धाम आदर्श नौ दुर्गा मंदिर समेत सभी श्रीकृष्ण मंदिरों में दिनभर से धार्मिक आयोजन हुए। कहीं शोभायात्रा निकली तो कहीं मटकी फोड़ी गईं। रात में ठीक 12 बजे जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर बरखेड़ी राधा-कृष्ण मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर चल समारोह का श्री गणेश किया। सीएम हाउस में भी मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन िकया गया। रात साढ़े 11 बजे से शुरू हुआ कार्यक्रम देर रात एक बजे तक चला। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद गोविंदा बने और मटकी फोड़ी।

इससे पहले शहर में 100 से अधिक छोटे-बड़े स्थानों पर मटकी फोड़ के आयोजन हुएहैं। नेहरू नगर में फिल्म एक्टर गोविंदा मटकी फोड़ महोत्सव में शामिल हुए। वहीं, दिन में लखेरापुरा से शोभायात्रा निकाली गई। जन्माष्टमी के चलते मंदिरों की आकर्षक बिजली सज्जा की गई है।

शोभायात्रा में 21 जगहों पर फोड़ी गई मटकी
श्री हरिहर महोत्सव समिति द्वारा गुरुवार दोपहर से श्रीश्री जी मंदिर लखेरापुरा से प्रभु श्रीनाथ जी की शोभायात्रा निकाली गई। रास्ते में 21 स्थानों पर मटकी फोड़ी गई। समिति का यह 11वां वर्ष था।

मटकी फोड़ महोत्सव में शामिल हुए एक्टर गोविंदा
नेहरू नगर चौराहे पर मटकी फोड़ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें फिल्म एक्टर गोविंदा शामिल हुए। महोत्सव का आयोजन विधायक पीसी शर्मा द्वारा करवाया जा रहा है। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए। मटकी फोड़ में 1 लाख 11 हजार रुपए का पुरस्कार रखा गया है।

भोपाल के सबसे बड़े लड्‌डू गोपाल, जिनका वजन 35 किलो
टीटी नगर स्थित मां वैष्णो धाम आदर्श नौ दुर्गा मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव की धूम चल रही है। यहां भोपाल के सबसे बड़े लड्‌डू गोपाल की पीतल की मूर्ति विराजित है। जिसका वजन 35 किलो है, जबकि ढाई फीट से ज्यादा ऊंचाई है। मंदिर के व्यवस्थापक पंडित चंद्रशेखर तिवारी के मुताबिक लड्डू गोपाल को पंचामृत दूध, दही, घी, शक्कर और फल के रस से अभिषेक कराया गया। नए वस्त्र धारण कर पालकी में बैठाया गया। फूलों से श्रृंगार हुआ और​​​​​​ शाम 7.30 बजे से ज्योति प्रज्ज्वलित की गई। भगवान को छप्पन प्रकार के पकवानों का भोग लगाया गया।

Advertisement

इस्कॉन मंदिर में 40 हजार श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित
भगवान के जन्म का सबसे बड़ा उत्सव इस्कॉन मंदिर पटेल नगर में मनाया जा रहा है। यहां 40 हजार लोगों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई है। जिसमें व्रत रखने वालों के लिए 25 क्विंटल साबूदाना की खिचड़ी बनाई जाएगी। भगवान को 108 प्रकार का भोग लगेगा। इधर, यादव सभा के भेल इस्कॉन मंदिर में भगवान के जन्मोत्सव पर मयूर पंख थीम पर केक काटा जाएगा। कृष्ण लीला पर आधारित कट आउट लगाकर सेल्फी जोन बनाया गया है।

बिड़ला मंदिर में आकर्षक सजावट
बिड़ला मंदिर में भगवान लक्ष्मीनारायण के लिए अहमदाबाद से नारंगी कलर की पोषाक और नई ज्वेलरी मंगाई गई है। क्रिस्टल और डायमंड जड़े होने पर यह आकर्षक दिख रहे हैं। इनकी कीमत करीब डेढ़ लाख है। बिड़ला मंदिर अरेरा पहाड़ी के व्यवस्थापक केके पांडे ने बताया कि मंदिर में मां दुर्गा, शिव जी और हनुमान जी के लिए भी नई पोशाक मंगाई गई है, जो जन्माष्टमी के दिन धारण कराया जाएगा।

बांके बिहारी मंदिर में जन्मोत्सव आरती
बांके बिहारी मंदिर चौबदारपुरा में जन्मोत्सव आरती का आयोजन किया गया। इसके बाद नंदोत्सव मनाया जाएगा। राम मंदिर गुरुबख्श की तलैया में रात 8.30 बजे से भजन गायिका सुहासिनी जोशी भक्ति संगीत और भजन प्रस्तुत करेंगी।

न्यू मार्केट में बुधवार को लगी रही भीड़
दुकानों पर लड्डू गोपाल के लिए अलग अलग तरह की पोशाक, झूले, मुकुट, चरण पादुकाएं बिक्री के दिखाई दी। रक्षाबंधन की तरह कृष्ण जन्माष्टमी को मनाने को लेकर भी लोगों मे दो दिनों का मतभेद दिखाई दे रहा है। कोई गुरुवार को शुभ दिन मान रहा है। तो कोई बुधवार के दिन को शुभ मानकर पूजा-अर्चना की। लेकिन भोपाल के लगभग सभी बड़े मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व आज धूम धाम से मनाया जा रहा है ।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
1 Comment