छत्तिश्गढ़
कांकेर में सुरक्षाबलों ने 18 नक्सलियों को किया ढेर, जंगल में मुठभेड़ जारी,भारी मात्रा में हथियार बरामद
लोकसभा चुनाव की वोटिंग से पहले छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मंगलवार को भीषण मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई जिसमें 18 नक्सली मारे गए हैं। साथ ही तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं। नक्सलियों के पास से सात एके 47 और तीन LMG हथियार और इंसास राइफल की बरामदगी की गई है।
लोकसभा चुनाव की वोटिंग से पहले छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मंगलवार को भीषण मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें 18 नक्सली मारे गए हैं। साथ ही तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं।
कांकेर के जंगलों में मुठभेड़ इतनी भयानक थी कि एक साथ 18 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। वहीं, नक्सलियों के पास से सात एके 47 और तीन LMG हथियार और इंसास राइफल की बरामदगी की गई है।
मुठभेड़ में बीएसएफ के इंस्पेक्टर समेत दो जवान घायल हो गए हैं। इंस्पेक्टर के पैर में गोली लगी है, जबकि कॉन्स्टेबल को सामान्य चोट आई है। जवानों ने 10 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं।
You must be logged in to post a comment Login