देश
कलाबाजी दिखा रही महिला 30 फीट से गिरी, मौत..
चीन में एक शो के दौरान जिमनास्टिक करते समय एक एक्रोबैट की गिरने से मौत हो गई। घटना 15 अप्रैल की है। इसका वीडियो अब सामने आया है। इसमें महिला एक्रोबैट अपने पति के साथ हवा में कलाबाजी करती नजर आ रही है। उसने अपने पति को पकड़ रखा था, लेकिन अचानक उसका हाथ छूटता है और वो 30 फीट नीचे स्टेज पर गिर जाती है।
CNN के मुताबिक, 37 साल की सन मौमौ पति झांग मौमौ के साथ चीन के सेंट्रल अनहुई प्रांत के होउगाओ गांव में परफॉर्मेंस दे रही थी। दोनों एक केबल के सहारे स्टेज से 30 फीट की ऊंचाई पर पहुंचे। यहां परफॉर्म करते हुए सन पति झांग के पैरों पर अपने पैर रखकर खड़ी हो गई। इसके बाद उसने झांग की गर्दन पकड़ी और हवा में लटक गई। इसी बीच उसका हाथ छूट गया। झांग ने उसे पैरों से पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहा और सन नीचे गिर गई।
परफॉर्मेंस के पहले पति-पत्नी की लड़ाई हुई थी
सन को गिरने के फौरन बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक अधिकारी ने कहा कि दोनों बिना किसी सेफ्टी गियर के कलाबाजी कर रहे थे। लोकल मीडिया के मुताबिक, कलाबाजी करने से पहले पति-पत्नी के बीच सेफ्टी लाइन को लेकर बहस हुई थी।
परफॉर्मेंस के दौरान अच्छा दिखने के लिए सन ने सेफ्टी लाइन पहनने से मना कर दिया था। वहीं, झांग ने किसी तरह की बहस से इनकार किया है। उनका कहना है कि पत्नी सन के साथ उनके रिश्ते काफी अच्छे थे और उनकी कभी लड़ाई नहीं हुई।
शो करवाने वाली कंपनी पर जुर्माना लगा था
चीनी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, इस मामले की जांच की जा रही है। एक अधिकारी ने कहा- हम हादसे की असली वजह का पता लगा रहे हैं। वहीं, जो कंपनी ये शो करवा रही थी, उस पर 2021 में बिना इजाजत प्रोग्राम ऑर्गेनाइज कराने के लिए 5 लाख 74 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया था। शो के दौरान लापरवाही को लेकर पहले भी कंपनी पर सवाल उठ चुके हैं।
चश्मदीद बोला- सेफ्टी नेट भी नहीं थी
शो देखने पहुंचे एक चश्मदीद ने कहा- इतनी खतरनाक कलाबाजी के दौरान शो के ऑर्गेनाइजर ने सेफ्टी नेट भी नहीं लगाई थी। वहीं, गांव की सड़कें सकरी होने के कारण एंबुलेंस को मौके पर पहुंचने में काफी समय लग गया।
You must be logged in to post a comment Login