Connect with us

उत्तर प्रदेश

उड़ान के लिए पैसेंजर्स का चेहरा ही बोर्डिंग पास,वाराणसी, दिल्ली और बेंग्लुरु एयरपोर्ट पर आज से सुविधा…

Published

on

वाराणसी, दिल्ली और बेंगलुरु एयरपोर्ट पर आज से पैसेंजर का चेहरा ही बोर्डिंग पास होगा। इसके लिए नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज 11:30 बजे नई दिल्ली से पेपरलेस डीजी यात्रा सर्विस का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। डीजी यात्रा सर्विस के शुरू होने से पैसेंजर के समय की बचत होगी। साथ ही, यात्रा में कई तरह के कागजात को लेकर चलने से भी निजात मिलेगी।

डेढ़ साल पहले शुरू हुआ था ट्रायल
वाराणसी समेत तीनों एयरपोर्ट पर डीजी यात्रा सर्विस का ट्रायल लगभग डेढ़ साल पहले शुरू हुआ था। अब तक वाराणसी एयरपोर्ट पर साढ़े पांच हजार से ज्यादा पैसेंजर पर सर्विस का ट्रायल किया जा चुका है। फिलहाल यहां इंडिगो एयरलाइंस के पैसेंजर को डीजी यात्रा सर्विस मिलेगी। इसके बाद एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस के विमानों में भी यह सर्विस मिलेगी। डीजी यात्रा सर्विस के लिए पैसेंजर गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड कर घर बैठे अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

एक बार होगा रजिस्ट्रेशन, सुरक्षित हो जाएगा डेटा

डीजी यात्रा सर्विस से एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद टर्मिनल भवन में प्रवेश से लेकर विमान में बैठने तक पैसेंजर की आईडी और टिकट वगैरह की जांच हाथ से नहीं की जाएगी। प्रवेश के समय गेट पर लगे टिकट स्कैनर के सामने टिकट रखा जाएगा। उसे एयरलाइंस के डेटाबेस से मिलान करने के बाद पैसेंजर को आगे चेहरे और आइरिस के जांच की अनुमति दी जाएगी।

फेस स्कैनर और आइरिस स्कैनर से पैसेंजर के चेहरे और आइरिस को स्कैन किया जाएगा। उसके बाद भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के ऑनलाइन डेटाबेस से पैसेंजर के डेटा जैसे चेहरे और आइरिस का मिलान होगा। सभी जानकारियां सही मिलने पर गेट ऑटोमैटिक खुल जाएगा और पैसेंजर को अंदर प्रवेश मिल जाएगा।

Advertisement

यदि डेटाबेस का मिलान करने में कोई त्रुटि मिलेगी तो पैसेंजर को प्रवेश नहीं मिल पाएगा। पहली बार डीजी यात्रा सर्विस के माध्यम से यात्रा करने वाले पैसेंजर को पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी आदि को स्कैन कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। यह रजिस्ट्रेशन केवल एक बार होगा। उसके बाद कभी भी डीजी यात्रा सुविधा से जुड़े एयरपोर्ट से गुजरते समय पैसेंजर इसका लाभ उठा सकेंगे।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply