Uncategorized
विंबलडन को मिला नया चैंपियन, स्पेन के कार्लोस अल्कारेज़ ने तोड़ा जोकोविच का सपना
रविवार को विंबलडन के फ़ाइनल मुकाबले में स्पेन के कार्लोस अल्कारेज़ ने सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम हासिल करने वाले दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हरा कर इतिहास रच दिया.
रविवार को विंबलडन 2023 के फ़ाइनल मुक़ाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त दुनिया के नंबर- 1 टेनिस खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्कारेज़ ने जोकोविच को 1-6 7-6 (8-6) 6-1 3-6 6-4 से हराकर विंबल्डन चैंपियनशिप हासिल की.
बीते वर्ष यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम ख़िताब हासिल कर कार्लोस अल्कारेज़ वर्ल्ड नंबर-1 बने थे.
जोकोविच इसी साल ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ़्रेंच ओपन जीत कर रफ़ाएल नडाल के 22 ग्रैंड स्लैम जीत से आगे निकलते हुए सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पुरुष टेनिस खिलाड़ी बने थे.
अल्कारेज़ इस साल चोट की वजह से ऑस्ट्रेलियाई ओपन नहीं खेल सके थे तो फ़्रेंच ओपन में वो जोकोविच के हाथों हार गए थे.
इस साल (2023 में) अल्कारेज़ अब तक किसी भी अन्य पुरुष टेनिस खिलाड़ी के मुक़ाबले सबसे अधिक मैच जीते हैं.
You must be logged in to post a comment Login