Sports
RR vs DC की भिड़त आज, जानें किस टीम का पलड़ा भारी?
आईपीएल 2023 का 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच गुवाहाटी के बरसपारा स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि बरसापारा स्टेडियम में आईपीएल का यह दूसरा मैच होगा. इससे पहले रॉयल्स ने पंजाब के खिलाफ इस स्टेडियम में मैच खेला था. दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हार कर आ रही है. आज के मुकाबले से पहले आइए जानते हैं कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में.
दिल्ली और राजस्थान की टीम आपस में अब तक कुल 26 बार भिड़ी है, जिसमें दोनों ही टीमों ने 13–13 जीत हासिल की है. पिछले साल की बात करें तो राजस्थान ने एक मैच जीता था. वही दिल्ली ने भी एक मैच जीता था. हालांकि, इस मुकाबले में राजस्थान का पलड़ा भारी हो सकता है. क्योंकि उन्होंने अब तक एक मुकाबला जीत लिया है, जबकि दिल्ली अभी तक जीत का खाता भी नहीं खोल सकी है.
जोस बटलर हो सकते हैं बाहर
राजस्थान की टीम के बेहतरीन ओपनर जोस बटलर इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं. दरअसल, उनके बाएं हाथ में उंगली में चोट लगी है. जोस बटलर पंजाब किंग्स के बैटर शाहरुख खान का कैच लेते समय अपनी उंगली में चोट लगा बैठे थे.
ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स की संभावित 11 – शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, कुलदीप सेन, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, संजू सैमसन (कप्तान), जो रूट, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित 11 – पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, राइली रूसो, सरफराज खान/मनीष पाण्डेय, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (WK), कुलदीप यादव. अमन खा, एनरिक नॉर्किया, मुकेश कुमार
You must be logged in to post a comment Login