देश
शिक्षा मंत्री इस्तीफा दो… जानें बिहार में ऐसा क्या हुआ कि ट्विटर पर होने लगा ट्रेंड
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर शुक्रवार की रात से ही एक हैशटैग खूब ट्रेंड कर रहा है. आलम यह है कि शनिवार को यह हैशटैग ट्विटर के इंडिया ट्रेंड में टॉप पर नजर आने लगा. दरअसल हम बात कर रहे हैं #शिक्षा_मंत्री_इस्तीफा_दो हैशटैग की, जो लगातार ट्विटर टॉप ट्रेंड में नजर आ रहा है. लेकिन, क्या आपको पता है कि बिहार से जुड़ा यह कीवर्ड अचानक से टॉप ट्रेंड में क्यों आ गया. दरअसल इसकी बड़ी है बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों की शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर को लेकर चल रही बड़ी नाराजगी.
बता दें, शुक्रवार को बिहार के शिक्षक अभ्यर्थी 7वें फेज के शिक्षक बहाली नियमावली के कैबिनेट से मंजूरी के इंतजार में थे. लेकिन, कल कैबिनेट का जो फैसला आया, उसमें शिक्षक बहाली नियमावाली को मंजूरी नहीं मिल सकी. दरअसल बिहार में 3 लाख शिक्षकों की बहाली की आस देख रहे अभ्यर्थियों को फिलहाल निराशा लगी है. शुक्रवार को बिहार कैबिनेट की बैठक में बिहार शिक्षक बहाली नियमावली को मंजूरी नहीं मिली है. इसलिए फिलहाल शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया नहीं शुरू हो पाएगी. ऐसे में अभ्यर्थियों में शिक्षा मंत्री के खिलाफ काफी आक्रोश है.
You must be logged in to post a comment Login