Connect with us

topnews

RCB प्लेऑफ की रेस में कायम, कोहली के सबसे ज्यादा चौके; KKR के पास लीड बनाने का मौका

Published

on

RCB प्लेऑफ की रेस में कायम, कोहली के सबसे ज्यादा चौके; KKR के पास लीड बनाने का मौका February 5, 2025

विराट कोहली और रजत पाटीदार की अर्धशतकीय पारियों के सहारे RCB ने सीजन के 41वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 35 रन से हराया। हालांकि, इस मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल की पोजिशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

इस जीत से RCB ने पंजाब किंग्स के बराबर 4 पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं। पंजाब के 8 मैच में 2 जीत के साथ 4 पॉइंट्स हैं। हालांकि, खराब रन रेट के कारण RCB टेबल में आखिरी पायदान पर बना हुआ है। दूसरी ओर SRH 10 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर ही है। यहां से SRH और RCB के लिए प्लेऑफ की पॉसिबलिटी बनी हुई है।

RCB-SRH मैच से टेबल में बदलाव नहीं
गुरुवार को हुए मुकाबले के बाद SRH और RCB अपने स्थानों पर ही बने हुए हैं। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 206 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन ही बना सकी।

  • हैदराबाद ने दूसरे स्थान पर आने का मौका गंवा दिया। टीम 2 पॉइंट्स हासिल करने के बाद 12 पॉइंट्स के साथ KKR के ऊपर दूसरे स्थान पर आ सकती थी।
  • RCB ने करो या मरो मुकाबले में जीत हासिल कर प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी जारी रखी है। इसके लिए टीम को आगामी मुकाबले बड़े मार्जिन से जीतने होंगे।
  • IPL में आज KKR और PBKS के बीच मुकाबला खेला जाना है। पॉइंट्स टेबल में KKR पहले ही बेहतर रन रेट के साथ 10 पॉइंट्स हासिल करके दूसरे स्थान पर है। टीम आज जीती तो 8 मुकाबलों में 12 पॉइंट्स के साथ लीड बना लेगी। 8 मुकाबले के बाद SRH और LSG के पास 10 पॉइंट्स ही हैं। ऐसे में जीत के साथ KKR प्लेऑफ की रेस में आगे हो जाएगा।
  • पंजाब किंग्स के 8 मैचों में 2 जीत के साथ 4 पॉइंट्स हैं। आज पंजाब जीता के 2 पॉइंट्स के साथ कुल 6 पॉइंट्स लेकर 8वें स्थान पर बनी मुंबई की बराबरी कर सकती है। बड़े मार्जिन से जीतने पर टीम 8वां स्थान हासिल कर सकती है।
  • विराट 51 रन की पारी खेलने के साथ ही 17वें सीजन के टॉप स्कोरर बने हुए हैं। उन्हें गुरुवार के मैच में ऑरेंज कैप के लिए चुनौती देने वाले ट्रैविस हेड 1 ही रन बना सके। आज के मुकाबले में से 13वें नंबर पर KKR के सुनील नरेन कोहली के सबसे पास हैं। उन्हें ऑरेंज कैप के लिए 145 रन बनाने होंगे।
  • MI के जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर हैं। उनके नाम 8 मैचों में 13 विकेट हैं। इतने ही विकेट RR के युजवेंद्र चहल और PBKS के हर्षल पटेल के नाम भी हैं। आज 1 विकेट लेने के साथ ही हर्षल पटेल पर्पल कैप अपने नाम कर सकते हैं। वहीं, KKR के सुनील नरेन को पर्पल कैप हासिल करने के लिए 5 विकेट लेने होंगे।
  • 17वें सीजन में सबसे ज्यादा सिक्स SRH के हेनरिक क्लासन ने लगाए हैं, उनके नाम 8 मैचों में 27 छक्के हैं। आज के मुकाबले में सुनील नरेन 8 सिक्स लगाकर टॉप पर आ सकते हैं। इस समय नरेन के नाम 7 मैचों में 20 सिक्स हैं और वे 7वें पायदान पर हैं।
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply