Connect with us

व्यवसाय

RBI के इस कदम से Paytm को मिल सकती है राहत, यूजर्स का भी बिना परेशानी के चलता रहेगा काम..

Published

on

रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसने NPCI को निर्देश दिया है कि वह पेटीएम ऐप के यूपीआई ऑपरेशन को जारी रखने के लिए एक थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर बनने की संभावनाओं पर विचार करे। केंद्रीय बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक 15 मार्च 2024 के बाद ऑपरेशन जारी रखने या किसी भी तरह का लेनदेन करने पर रोक लगा दी है।

रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसने NPCI को निर्देश दिया है कि वह पेटीएम ऐप के यूपीआई ऑपरेशन को जारी रखने के लिए एक थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर की पहचान करे। केंद्रीय बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक 15 मार्च 2024 के बाद किसी भी तरह का लेनदेन करने पर रोक लगा दी है।

RBI ने NPCI से 4-5 पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर बैंकों की पहचान करने को कहा है, जो हाई वॉल्यूम को संभाल सकें। NPCI से पेटीएम के थर्ड पार्टी पेमेंट ऐप बनने की अपील की समीक्षा करने को भी कहा गया है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि उससे यह अनुरोध वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेड (OCL) ने किया है, जो पेटीएम ब्रांड का मालिक है।

RBI की NPCI को सलाह है कि @paytm हैंडल वाले ग्राहकों को नए बैंकों में माइग्रेट किया जाए। जब तक यह प्रक्रिया खत्म नहीं होती, तब पेटीएम पर नए ग्राहक न जोड़ने की बंदिश रहेगी। इस सीमलेस माइग्रेशन के लिए NPCI कुछ बैंकों को पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर सर्टिफाई कर सकता है, जो हाई वॉल्यूम वाले UPI ट्रांजैक्शन हैंडल कर सकें।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply