मध्य प्रदेश
PM ने जो मॉडल देखा, वह भोपाल में बना,25 दिन में तैयार हुआ संत रविदास धाम का 3D मॉडल..
सागर के बड़तूमा में 11.29 एकड़ जमीन पर संत रविदास का मंदिर और स्मारक बनेगा। इसकी आधारशिला 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रख चुके हैं। इस दौरान उन्होंने संत रविदास धाम का 3D स्केल मॉडल भी देखा और उसकी सराहना की थी। यह मॉडल भोपाल के कलाकारों ने तैयार किया है। इसे बनाने में करीब 25 दिन लगे।
इस मॉडल को ‘कबाड़ से कंचन’ थीम पर काम करने वाले पवन देशपांडे और देवेंद्र शाक्य की टीम ने तैयार किया है। देशपांडे ने बताया कि 7 से 8 कलाकारों की टीम ने दिन-रात काम करके यह मॉडल तैयार किया है। इसमें म्यूजियम, जलकुंड, मुख्य मंदिर, फूड कोर्ट आदि है।
मॉडल बनाने में इस सामग्री का उपयोग
पफ बोर्ड, एमडीएफ, वेक्स, थ्री-डी प्रिंटर आदि सामग्री और संसाधनों का उपयोग करके यह मॉडल बनाया गया।
इन्होंने तैयार किया
देवेंद्र शाक्य, पवन देशपांडे, महिप तोमर, सैयद फारूख, शालिनी देशपांडे, हर्षवर्द्धन कड़वे, गुलफाम कुरैशी और गजेंद्र शाक्य की टीम मॉडल को बनाने में जुटी रही। देशपांडे ने बताया कि थ्री-डी स्केल मॉडल को बनाने में टीम ने हर रोज 15 घंटे तक काम किया।
यह रहेगी धाम की खासियत
संत रविदास धाम की 8 फरवरी को घोषणा हुई थी और 6 महीने के बाद इसका भूमिपूजन हो गया। 11.29 एकड़ में धाम 100 करोड़ रुपए में बनेगा।
- पहली गैलरी में संत का जीवन-दर्शन होगा। दूसरी में भक्ति मार्ग और निर्गुण पंथ में योगदान को दिखाया जाएगा।
- तीसरी गैलरी में संत के दर्शन के प्रभाव और पंथ की जानकारी। चौथी में काव्य, साहित्य, लाइब्रेरी और संगत हॉल में साहित्य संकलन होगा।
- मंदिर के पास जल कुंड बनेगा। 12 हजार वर्गफीट में भक्तों के रहने के लिए आवास बनेगा। सर्वसुविधा युक्त 15 रूम बनेंगे।
You must be logged in to post a comment Login