मध्य प्रदेश
PM आज सागर में संत रविदास मंदिर का करेंगे भूमिपूजन,100 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सागर दौरे पर रहेंगे। वे यहां बड़तूमा में 100 करोड़ की लागत के संत रविदास महाराज के भव्य मंदिर का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री सभा स्थल ढाना पहुंचेंगे। यहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान, वे भारत माला परियोजना के तहत 1,582.28 करोड़ की दो परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
ढाई हजार करोड़ की लागत से बने कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का लोकार्पण भी करेंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
पीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
प्रधानमंत्री सुबह 11:50 बजे नई दिल्ली एयरपोर्ट से वायुसेना के विमान से दोपहर करीब 1 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से दोपहर 1.05 बजे हेलीकॉप्टर से दोपहर 2.05 बजे बड़तूमा हेलीपैड पर पहुंचेंगे। बड़तूमा हैलीपेड से कार द्वारा कार्यक्रम स्थल जाएंगे। इसके बाद दोपहर 2.15 बजे से 2.30 बजे तक संत रविदास महाराज के मंदिर व स्मारक का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 2.35 बजे वे बड़तूमा हैलीपेड आएंगे। 2.45 बजे हेलीकॉप्टर से 3.05 बजे ढाना एयर स्ट्रिप पहुंचेंगे। यहां प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 3.15 बजे ढाना जनसभा स्थल पहुंचेंगे। कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम 4.15 बजे ढाना एयर स्ट्रिप से हेलीकाप्टर द्वारा खजुराहो रवाना होंगे। जहां से वे वायुयान द्वारा नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
1.25 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था, 5 हजार पुलिसकर्मी तैनात
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर ढाना में जनसभा कार्यक्रम स्थल पर डोम बनाया गया है। इसमें 1.25 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। वहीं, चार हजार से अधिक वाहनों की पार्किंग व्यवस्था है। इसके अलावा, सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम स्थल पर 5 हजार से अधिक पुलिस बल तैनात किया गया है। सीसीटीवी से कार्यक्रम की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। कार्यक्रम में 20 से अधिक आईएएस व आईपीएस के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था कराई गई है।
बड़तूमा, ढाना के 3 किमी क्षेत्र में ड्रोन, पैराग्लाइडर प्रतिबंधित
कलेक्टर दीपक आर्य ने बड़तूमा व ढाना क्षेत्र में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए धारा 144 के तहत बड़तूमा, ढाना व आसपास के तीन किमी के क्षेत्र में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट बैलून और अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट पर प्रतिबंध लगाया है। कलेक्टर ने कानून व्यवस्था व विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा के दृष्टिगत यह आदेश दिया है। आदेश 11 अगस्त से प्रभावित हो गया। इस क्षेत्र को रेड जोन, नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है।
watch video: https://www.instagram.com/reel/Cv1_-UNJ666/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
You must be logged in to post a comment Login