Connect with us

दिल्ली

PM मोदी की लोकसभा में स्पीच थोड़ी देर में,कल राहुल ने जो बयान दिया…

Published

on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को 3:30 बजे लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देंगे। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री स्पीच में राहुल के उन सवालों का जवाब दे सकते हैं, जो मंगलवार को राहुल गांधी ने लोकसभा में पूछे थे।

राहुल ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी और बिजनेसमैन गौतम अडाणी के रिश्ते पर सवाल किया था। राहुल ने कहा था कि 2014 में एक जादू शुरू हुआ और अडाणी अमीरों की लिस्ट में 609 नंबर से दूसरे पर आ गए। हालांकि राहुल की स्पीच को अब सदन के रिकॉर्ड से हटा दिया गया है।

राहुल के भाषण पर भाजपा सांसदों ने नाराजगी जाहिर की थी। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर को लेटर लिखा है। उन्होंने कहा कि राहुल ने बिना किसी तथ्य के PM पर आरोप लगाए हैं। सांसद ने कहा कि सदन की अवमानना के तहत उन पर कार्रवाई की जाए।

1. हिंडनबर्ग रिपोर्ट में लिखा गया कि देश के बाहर अडाणी जी की शेल कंपनिया हैं, सरकार बताए ये कंपनियां किसकी हैं?

2. शेल कंपनियों से आ रहा पैसा किसका?

Advertisement

3. अडाणी जी हिंदुस्तान के पोर्ट्स-एयरपोर्ट, डिफेंस को डॉमिनेट करते हैं। शेल कंपनीज के बारे में हिंदुस्तान की सरकार ने कोई सवाल नहीं उठाया? ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है।

4. प्रधानमंत्री जी आपकी फॉरेन ट्रिप्स पर अडाणी जी कितनी बार साथ गए?

5. कितनी बार आपकी विदेश यात्राओं में अडाणी जी ने आपसे मुलाकात की?

6. प्रधानमंत्री जी के विदेश दौरों के बाद उस देश में अडाणी जी कितनी बार गए?

7. अडाणी जी ने कितने पैसे भाजपा को दिए हैं? इलेक्टोरल बॉन्ड में अडाणी जी ने कितने पैसे दिए हैं?

Advertisement

राज्यसभा में चर्चा के दौरान बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी एक खास जैकेट पहनकर संसद पहुंचे। जैकेट प्लास्टिक की बोतलों (PET) को रिसाइकिल करके बनाई गई है। PM मोदी ने सोमवार को बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक की शुरुआत की। इस मौके पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने उन्हें यह जैकेट भेंट की थी।

PM मोदी की इस खास तरह की जैकेट को तमिलनाडु के करूर की कंपनी श्री रेंगा पॉलीमर्स ने तैयार किया है। कंपनी ने इंडियन ऑयल कंपनी को PET बॉटल से बने 9 अलग-अलग रंगों के कपड़े भेजे थे। इसमें से प्रधानमंत्री के लिए चंदन के रंग का कपड़ा चुना गया। इसके बाद इस कपड़े को गुजरात में PM मोदी के खास टेलर के पास भेजा गया और फिर इस जैकेट को तैयार किया गया।

बजट सत्र के 8वें दिन बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस और भाजपा सांसदों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की स्पीच के दौरान कई पल ऐसे आए जब हंसी-ठिठोली भी हुई। मोदी-शाह की वॉशिंग मशीन, हरिश्चंद्र का जिक्र हुआ। खड़गे ने शेर सुनाया तो सभापति भी शायराना हो गए।

40 मिनट की स्पीच के दौरान खड़गे सभापति जगपति धनखड़ से भी उलझते दिखे। उन्होंने अड़ाणी-पीएम मोदी के रिश्ते, अडाणी के तेजी से अमीर बनने, अडाणी की कंपनियों को लेकर सवाल पूछे।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply