देश

NEET पेपर लीक में CBI ने पहली गिरफ्तारी की,पटना से मनीष प्रकाश अरेस्ट; कैंडिडेट्स के लिए प्ले स्कूल बुक कराने का आरोप, यहीं पर्चा रटवाया

Published

on

नीट पेपर लीक मामला इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले को लेकर राजनीति भी हो रही है। वहीं, पटना की विशेष CBI अदालत ने NEET पेपर लीक मामले के दो आरोपियों को तीन दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। इन आरोपियों के नाम बलदेव कुमार उर्फ ​​चिंटू और मुकेश कुमार हैं। सीबीआई दोनों आरोपियों से पूछताछ करेगी। आरोपी बलदेव कुमार ने बिहार पुलिस के सामने कई खुलासे किए थे। उससे पूछताछ के दौरान कई और लोगों के नाम निकलकर सामने आए थे। वहीं, अब तक इस मामले में 13 आरोपियों को बिहार से तो 6 को झारखंड के देवघर से गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल, सीबीआई ने मंगलवार को ही विशेष अदालत में दो अर्जी दाखिल की थीं। एक अर्जी पेपर लीक मामले में जेल में बंद आरोपियों की पेशी के लिए थी और दूसरी जेल में बंद आरोपियों की पुलिस रिमांड के लिए थी। मामले में सुनवाई करते हुए विशेष अदालत ने सीबीआई को दो आरोपियों की रिमांड सौंप दी है।

NEET-UG धांधली से जुड़ा है रवि अत्री का कनेक्शन, पहले भी लग चुका है ये आरोप

आरोपी चिंटू ने बिहार पुलिस को बताया था कि उसने पटना के खेमनी चक स्थित लर्ड एंड प्ले स्कूल में 35 छात्रों को पेपर रटवाने का काम किया था। साथ ही 10 से 12 कॉपियां वाई फाई प्रिंटर के जरिए प्रिंट कराई थीं।

बिहार के इस स्कूल को कराया गया था बुक

जांच एजेंसी का कहना है कि कहीं, पूरे पेपर लीक की घटना एक ही राज्य से तो नहीं जुड़ी है। CBI का मानना है कि पेपर लीक से संबंधित ज्यादा से ज्यादा घटना बिहार से निकलकर सामने आ रही हैं। वहीं, बिहार की स्थानीय पुलिस ने पेपर लीक मामले में चिंटू, प्रभात रंजन, संजीव मुखिया के साथ कई और लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें एक शख्स का नाम मनीष प्रकाश है। कहा जा रहा है कि इसी शख्स  ने अपने दोस्त आशुतोष से कहकर लर्न एंड प्ले स्कूल को परीक्षार्थियों के लिए बुक कराया था।

Advertisement

पेपर लीक का सरगना बिहार- CBI

जानकारी के मुताबिक, CBI ने सभी राज्यों की पुलिस से मामले से जुड़ी फाइलों को ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, पेपर लीक के मामले का मुख्य सरगना बिहार को ठहराया है, क्योंकि इसी राज्य में सबसे पहले पेपर लीक की खबर सामने आई थी। वहीं, CBI पेपर लीक से जुड़ी सभी लीकेज कॉन्सपिरेसी मॉड्यूल की जांच करेगी।

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version