Connect with us

मध्य प्रदेश

MP विधानसभा के 15वें अध्यक्ष बने नरेंद्र सिंह तोमर,सदन से नेहरू की तस्वीर हटाने पर सियासत

Published

on

मध्यप्रदेश की 16वीं विधानसभा के विशेष सत्र के तीसरे दिन बुधवार को नरेंद्र सिंह तोमर को सर्व सहमति से विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया। तोमर ग्वालियर चंबल इलाके से पहले और मप्र विधानसभा के 15वें अध्यक्ष हैं।

मध्य प्रदेश में नए विधायकों के शपथ के बाद विधानसभा अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. बीजेपी के दिग्गज नेता नरेंद्र सिंह तोमर को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया है. कांग्रेस ने भी उनका समर्थन किया और आज से उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल ली. वरिष्ठ नेताओं के साथ खुद सीएम मोहन यादव और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत सभी वरिष्ठ सदस्य उन्हें अध्यक्ष की कुर्सी पर छोड़ने गए. 

विधानसभा अध्यक्ष के चयन के लिए सत्तापक्ष और विपक्ष की तरफ से सात प्रस्ताव पास हुए. प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने सभी प्रस्तावों की प्रक्रिया को पूरा कराया. सीएम मोहन यादव ने पहला प्रस्ताव रखते हुए उन्हें विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को बधाई दी और अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के समर्थन के लिए भी विपक्ष की अच्छी पहल बताया. 

सीएम शिवराज ने की तोमर की तारीफ 

वहीं दूसरे प्रस्ताव का समर्थन करते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नरेंद्र सिंह तोमर की तारीफ की उन्होंने कहा ‘तोमर विधानसभा अध्यक्ष पद की ताकत को और भी बढ़ाएंगे. क्योंकि सरकार तो अपना काम करेगी, लेकिन तोमर प्रदेश के हित में बड़े फैसले लेंते रहेंगे. उनके पास संगठन और सत्ता दोनों का लंबा अनुभव है, वह हमेशा सत्ता और संगठन के लिए संकट मोचक की भूमिका में साबित हुए हैं. इसलिए यहां भी उनकी भूमिका अहम है.’

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
1 Comment