Connect with us

मध्य प्रदेश

MP में दो दिन तक तेज बारिश का दौर,सिवनी के डुंगरिया डैम में रिसाव, दो गांव खाली कराए..

Published

on

मध्यप्रदेश में मानसून के पहले सप्ताह में तेज बारिश के कारण नरसिंहपुर, उमरिया, सिवनी समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। ऐसे ही हालात शुक्रवार को भी बन सकते हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी की है। आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। भोपाल में सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है। सिवनी में भारी बारिश के कारण डुंगरिया डैम की दीवार में रिसाव होने लगा। इससे आसपास के दो गांवों को खाली कराया गया है।

जबलपुर और नरसिंहपुर में बुधवार को हुई बारिश से नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर नर्मदा नदी का जलस्तर गुरुवार सुबह 8 बजे 947 फीट पहुंच गया। 24 घंटे के अंदर 10 फीट से ज्यादा पानी बढ़ा है। यह खतरे के निशान से 18 फीट नीचे है। जिला प्रशासन व बचाव दल अलर्ट हो गए हैं।

तेज बारिश के कारण जबलपुर-इटारसी रेलवे ट्रैक पर करेली-नरसिंहपुर स्टेशन के बीच बालू रेवा ब्रिज पर पानी आ जाने के कारण करीब सात ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं। 28 जून को रवाना हुई ट्रेनें को दूसरे रूट से निकाला जा रहा है। इसी प्रकार जबलपुर मंडल के कटनी- बीना ट्रैक पर सैलया स्टेशन के पास ट्रैक पर पानी भर गया।

सिवनी में सड़क टूटी, आवागमन बंद

सिवनी जिले के लखनादौन विकासखंड में लगातार बारिश से निचले क्षेत्रों में पानी भर गया। बारिश के कारण आदेगांव सड़क टूट गई, जिससे इस मार्ग पर आवागमन बंद हो गया। गनेशगंज के समीप डुंगरिया बांध की बाहरी दीवार में छेद होने से पानी रिसाव को देखते हुए डुंगरिया और बदनौर गांव को प्रशासन ने खाली कराया है। ग्रामीणों को जोगीगुफा व अन्य गांव में सुरक्षित पहुंचाया गया।

Advertisement

केवलारी थाना अंतर्गत थांवर नदी का जलस्तर बढ़ने से पुल पर पानी आ गया। इससे केवलारी का नैनपुर-मंडला जिले से संपर्क टूट गया। डुंगरिया पुल पर भी पानी भर गया।

दमोह में 24 घंटे में गिरा साढ़े 5 इंच पानी

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कई शहरों में पानी गिरा। दमोह में सबसे ज्यादा 143 मिमी यानी साढ़े 5 इंच से ज्यादा बारिश हुई। खजुराहो में भी तेज बारिश का सिलसिला जारी रहा। इसी प्रकार दमोह में 5.6, खजुराहो 3.8, रीवा 2.5, गुना 2.5, सतना 2.2, पचमढ़ी 2.1, मंडला 2.0, उमरिया 1.8, नौगांव 1.5, शिवपुरी 1.5, जबलपुर 1.2, टीकमगढ़ 0.9 सागर 0.8, छिंदवाड़ा 0.6, उज्जैन 0.5, रायसेन 0.5, धार 0.3, नरसिंहपुर 0.3, सीधी 0.2, नर्मदापुरम 0.2, नर्मदापुरम 0.1 और रतलाम में रतलाम 0.1 इंच बारिश हुई। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में भोपाल, बैतूल, इंदौर, दतिया, सिवनी में भी बारिश दर्ज की गई।

टापू में फंसा 12 वर्षीय बच्चा, पुलिस और SDRF ने बचाया

टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक 12 साल बच्चा धसान नदी के टापू पर फंस गया। देर रात परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और एसडीईआरएफ टीम ने नदी के दोनों छोर पर रस्सी बांधकर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला लिया। एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि बच्चा अपने दोस्तों के साथ मवेशी चराने गया था। इस दौरान जलस्तर बढ़ने से बच्चा टापू पर फंस गया।

Advertisement

सिवनी जिले के केवलारी ब्लॉक में खरपडियां गांव में 6 लोग नदी के टापू पर फंस गए। जिन्हें हेलिकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू किया गया। इसमें 1 महिला और 5 पुरुष शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग मवेशी चराने गए थे। यहां अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया। जिससे ये टापू में फंस गए। मौके पर केवलारी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

नरसिंहपुर जिले में करीब साढ़े 8 इंच बारिश दर्ज की गई। यहां जबलपुर-इटारसी रेलवे ट्रैक पर बारुरेवा रेलवे पुल की मिट्‌टी में कटाव हो गया। इसके चलते कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए। जबलपुर में हिरन नदी के तेज बहाव में एक पिकअप बह गई। भोपाल में भी सुबह से दोपहर तक रुक-रुक कर रिमझिम और तेज बारिश हुई।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply