Connect with us

मध्य प्रदेश

MP के 25 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को राष्‍ट्रपति पदक…

Published

on

मध्‍यप्रदेश पुलिस के 25 अधिकारी-कर्मचारियों को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने राष्‍ट्रपति के वीरता, विशिष्‍ट एवं सराहनीय सेवा पदक पुरस्कार के लिए चुना है। इनमें चार वीरता, चार विशिष्‍ट सेवा पदक व 17 सराहनीय सेवा पदक शामिल हैं। 15 अगस्‍त 2023 को अलंकरण समारोह में इन्‍हें पदक सौंपे जाएंगे।

अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्‍याम कुमार मरावी, उप निरीक्षक शिव कुमार मरावी, आरक्षक ट्रेड शेख रशीद और आरक्षक ट्रेड राजकुमार कोल को राष्‍ट्रपति का वीरता पदक देने की घोषणा की गई है।

अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन दिनेश चंद्र सागर, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक भोपाल आलोक रंजन, पुलिस महानिरीक्षक भोपाल संजय तिवारी और आरक्षक ट्रेड दूसरी वाहिनी राम सिंह बघेल को राष्‍ट्रपति के विशिष्‍ट सेवा पदक मिलेगा।सराहनीय सेवा के लिए राष्‍ट्रपति का पुलिस पदक पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट संजय कुमार, डायरेक्‍टर एफएसएल भोपाल शशिकांत शुक्‍ला, जोनल पुलिस अधीक्षक उज्‍जैन सुनील कुमार मेहता, पुलिस अधीक्षक ईओडब्‍ल्‍यू रीवा वीरेन्‍द्र जैन, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक धार देवेन्‍द्र कुमार पाटीदार, एसीपी कोतवाली भोपाल नागेन्‍द्र कुमार पटेरिया, निरीक्षक एससीआरबी मनोज सिंह राजपूत, उप पुलिस अधीक्षक पीटीएस उमरिया मोहम्‍मद इशरार मंसूरी, सूबेदार (एम) पुलिस मुख्‍यालय प्रेम नारायण त्रिवेदी, प्रधान आरक्षक 9वीं वाहिनी रीवा दिलीप कुमार सिंह, निरीक्षक (एम)/स्‍टेनो पीआरटीएस इंदौर संजय कुमार मोरे, आरक्षक ट्रेड पुलिस अधीक्षक कार्यालय ग्‍वालियर सुरेन्‍द्र कुमार भटेले, सहायक उप निरीक्षक कोतवाली उज्‍जैन चंद्रभान सिंह चौहान, आरक्षक ट्रेड 23वीं वाहिनी भोपाल रवि भूषण वर्मा, प्रधान आरक्षक 14वीं वाहिनी ग्‍वालियर रामेश्‍वर दयाल यादव, प्रधान आरक्षक पुलिस अकादमी भौंरी भोपाल नारायण बहादुर थापा तथा प्रधान आरक्षक एसपीई लोकायुक्‍त ग्‍वालियर धनंजय कुमार पाण्‍डेय को चुना गया है।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply