Uncategorized
Mohammad Rizwan के निशाने पर होगा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक झटके में कोहली-बाबर को छोड़ देंगे पीछे
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 18 अप्रैल से हो गया है जिसका पहला टी20I मैच बारिश की भेंट चढ़ा। पहले मैच में केवल 2 गेंद डाली गई और इसके बाद मैच को रद्द किया गया। अब दूसरा टी20 मैच 20 अप्रैल को खेला जाना है जिसमें पाकिस्तान टीम के मोहम्मद रिजवान की नजरें एक बड़े रिकॉर्ड पर होगी।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) न्यूजीलैंड (PAK vs NZ 2nd T20I) के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड हासिल करने के बेहद करीब हैं।
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के पहले टी20I मैच को बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा। अब दूसरा टी20I मै 20 अप्रैल को रावलपिंडी में खेला जाना है। इस मैच में मोहम्मद रिजवान अगर 19 रन बना देते हैं, तो वह टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले पहले बैटर बन जाएंगे। इस दौरान वह विराट कोहली और बाबर आजम को पीछे छोड़ देंगे।
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक 90 मैचों की 78 पारियों में 2981 रन बना लिए हैं। वह टी20I में 3000 रन पूरे करने से महज 19 रन दूर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में रिजवान अगर 19 रन बना लेते हैं तो वह सबसे तेज टी20I 3000 रन बनाने वाले पहले बैटर बन जाएंगे।
You must be logged in to post a comment Login