Connect with us

देश

Lok Sabha Election में महुआ मोइत्रा के खिलाफ बीजेपी ने खेला ट्रंप कार्ड, TMC नेता को टक्कर देंगी ‘राजमाता’..

Published

on

“Lok Sabha चुनाव में, बीजेपी ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ ‘ट्रंप कार्ड’ खेला, TMC नेता को टक्कर देंगी ‘राजमाता’।”

“Lok Sabha चुनाव में, बीजेपी ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ ‘ट्रंप कार्ड’ खेला, TMC नेता को टक्कर देंगी ‘राजमाता’।” राजनीतिक खबर, चुनाव, बीजेपी, TMC, महुआ मोइत्रा।

“बीजेपी ने कृष्णानगर लोकसभा सीट से महुआ के खिलाफ अमृता रॉय को टिकट दिया है। सुवेंदु अधिकारी की मौजूदगी में 20 मार्च को अमृता रॉय ने बीजेपी ज्वॉइन किया था। बता दें कि अमृता रॉय कृष्णानगर के राजबाड़ी की राजमाता हैं। इतिहास के पन्नों में झांके तो बंगाल में खासकर नदिया जिले में कृष्णानगर राजपरिवार की जबरदस्त भूमिका रही है।” राजनीतिक खबर, चुनाव, बीजेपी, कृष्णानगर, अमृता रॉय, सुवेंदु अधिकारी।

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट में 111 उम्मीदवारों के नाम हैं। इस लिस्ट में कई नामचीन चेहरे शामिल हैं। बंगाल की कृष्णानगर सीट से बीजेपी ने अमृता रॉय (Amrita Roy)  को अपना उम्मीदवार बनाया।

इस सीट से टीएमसी ने महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) को उतारा है। सीधा मतलब ये है कि इस सीट पर महुआ मोइत्रा और राजमाता अमृता रॉय की सीधी टक्कर है। बीजेपी का महुआ के खिलाफ यह ट्रंप कार्ड माना जा रहा है। पिछली लोकसभा चुनाव ने महुआ ने इस सीट से जीत दर्ज की थी।

Advertisement

सुवेंदु अधिकारी की मौजूदगी में 20 मार्च को अमृता रॉय ने बीजेपी ज्वॉइन किया था। बता दें कि अमृता रॉय कृष्णानगर के ‘राजबाड़ी’ की राजमाता हैं। इतिहास के पन्नों में झांके तो बंगाल में खासकर नदिया जिले में कृष्णानगर राजपरिवार की जबरदस्त भूमिका रही है। 18वीं शताब्दी में राजा कृष्ण चंद्र देव के शासन में बंगाल में को कला को बढ़ावा देने में काफी काम हुए।

कृष्णानगर लोकसभा सीट की लड़ाई काफी दिलचस्प हो चुकी है। अतीत में राजपरिवार के द्वारा किए कामों को आज भी कृष्णानगर की जनता को याद है। उम्मीद लगाई जा रही है कि महुआ मोइत्रा को अमृता रॉय कड़ी दे सकेंगी।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply