topnews

साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 8 रन पर पवेलियन लौटे अफ्रीकी ओपनर्स, बावुमा के बाद डी कॉक आउट; स्कोर 8/2

Published

on

वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है।

साउथ अफ्रीका ने 6 ओवर में 2 विकेट पर 8 रन बन लिया है। रासी वान डर डसन और ऐडन मार्करम क्रीज पर हैं।

क्विंटन डी कॉक 3 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश हेजलवुड ने कप्तान पैट कमिंस के हाथों कैच कराया। इससे पहले, कप्तान टेम्बा बावुमा जीरो पर आउट हुए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों कैच कराया।

तबरेज शम्सी को मौका; ऑस्ट्रेलिया में 2 बदलाव
अफ्रीकी टीम में एक बदलाव हुआ है, जबकि कंगारू टीम 2 चेंज के साथ उतरी है। टेम्बा बावुमा ने लुंगी एनगिडी की जगह तबरेज शम्सी को मौका दिया है। वहीं, पैट कमिंस ने मार्कस स्टोयनिस और शॉट एबट को डगआउट में बैठाने का फैसला लिया है, जबकि ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क को मौका दिया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।

Advertisement

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डर डसन, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और जेराल्ड कूट्जी।

साउथ अफ्रीका कभी वर्ल्ड कप फाइनल में नहीं पहुंचा
ऑस्ट्रेलिया 9वीं और साउथ अफ्रीका टीम 5वीं बार वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेल रही है। साउथ अफ्रीका एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंच सका है। दोनों टीमें टूर्नामेंट के इतिहास में तीसरी बार सेमीफाइनल खेल रही हैं। इससे पहले 1999 और 2007 में भी दोनों का सामना नॉकआउट में हुआ था। दोनों बार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी।

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version