खेल/कूद

IPL में आज कोलकाता vs दिल्ली,KKR हेड टु हेड में DC से दो मैच आगे..

Published

on

IPL के 17वें सीजन के 47वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। मुकाबला कोलकाता ईडन गार्डन्स में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार भिड़ेंगी। पिछले मैच में कोलकाता को 106 रन से जीत मिली थी।

कोलकाता का इस सीजन यह 9वां मैच होगा। टीम पिछले 8 में से 5 जीत और 3 हार के बाद 10 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। दूसरी ओर दिल्ली का 11वां मुकाबला होगा। टीम 10 में से 5 मैच जीती, जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा है। DC 10 पॉइंट्स के साथ टेबल में 5वें नंबर पर है।

हेड टु हेड में कोलकाता हावी
कोलकाता हेड टु हेड में दिल्ली पर हावी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 33 IPL मैच खेले गए हैं। 17 में कोलकाता और 15 में दिल्ली को जीत मिली। जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका।

नरेन टॉप विकेट टेकर और स्कोरर दोनों
कोलकाता इस बार 3 मैच हार चुकी है, टीम को 5 में जीत मिली। ऑलराउंडर सुनील नरेन टीम के टॉप रन स्कोरर और विकेट टेकर दोनों हैं। उन्होंने 357 रन बनाए हैं और 10 विकेट लिए हैं।

पंत ने दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए
दिल्ली सीजन के पांच मुकाबले हार चुकी है। उसे पंजाब, राजस्थान, कोलकाता, मुंबई और हैदराबाद के खिलाफ हार मिली। टीम ने 5 मैच जीते। चेन्नई, लखनऊ, मुंबई और गुजरात को दो मैचों में हराया।

Advertisement

टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 10 मैचों में 371 रन बनाए हैं। गेंदबाजों में मुकेश कुमार के नाम 7 मैचों में 13 विकेट हैं। वे टीम के टॉप विकेट टेकर हैं।

पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। इस स्टेडियम में अब तक 91 IPL मैच खेले जा चुके हैं। इस स्टेडियम का हाईएस्ट टीम स्कोर 235/4 है, जो चेन्नई सुपरकिंग्स ने पिछले साल कोलकाता के खिलाफ बनाया था।

वेदर कंडीशन
29 अप्रैल को कोलकाता का मौसम काफी गर्म रहेगा। इस दिन यहां का तापमान 41 से 30 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, दुष्मंथा चमीरा, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।
इम्पैक्ट प्लेयर : अनुकूल रॉय।

दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (विकेटकीपर & कप्तान), जैक फ्रेजर-मैगर्क, कुमार कुशाग्र, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, लिजाद विलियम्स, मुकेश कुमार और खलील अहमद।
इम्पैक्ट प्लेयर : रसीख सलाम।

Advertisement

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version