मध्य प्रदेश
CM के हेलिकॉप्टर में आई खराबी, बाय रोड सिवनी-मालवा के लिए रवाना,नर्मदापुरम दौरे पर हैं..
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को नर्मदापुरम जिले के दौरे पर हैं। वे पहले बनखेड़ी पहुंचे। यहां 2631 करोड़ 74 लाख से निर्मित होने वाली दूधी सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन कर सभा को संबोधित किया। यहां से मुख्यमंत्री को हेलिकॉप्टर के जरिए सिवनी-मालवा जाना था। हेलिकॉप्टर में खराबी आने के कारण CM बाय रोड सिवनी-मालवा के लिए रवाना हुए। सिवनी – मालवा में CM का रोड शो है।
सीधी से सूरत जा रही बस सीहोर में पलटी
सीहोर में मंगलवार सुबह भोपाल-इंदौर हाईवे पर बस पलट गई। हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई है। बस सीधी से सूरत जा रही थी। अमलाहा थाना प्रभारी अविनाश भोपले के मुताबिक घटना लसूड़िया हनुमान मंदिर के पास हुई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। बस में करीब 50 यात्री थे।
मल्लिकार्जुन खड़गे का सागर दौरा टला
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का सागर में 13 अगस्त को प्रस्तावित दौरा टल गया है। आगे कार्यक्रम की तारीख अभी तय नहीं हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, खड़गे के प्रस्तावित दौरे के एक दिन पहले यानी 12 अगस्त को सागर आ रहे हैं। पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने BJP पर आरोप लगाया है कि खड़गे का कार्यक्रम प्रभावित करने के लिए PM का प्रोग्राम तय किया गया है।
You must be logged in to post a comment Login