मध्य प्रदेश
CM डॉ. माेहन यादव ने किया हनुमान चालीसा पाठ,भोपाल में जुटे 11000 श्रद्धालु,बोले- कई जन्मों के पुण्य के बाद यह घड़ी आ रही है
भोपाल के संतनगर स्थित हेमू कॉलाेनी में शनिवार को 11 हजार श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा- कई जन्मों के पुण्य के बाद यह घड़ी आ रही है। हम सब पुण्यात्मा हैं जिन्हें इसे देखने का मौका मिल रहा है। 48 घंटे बाद भगवान रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इसके बाद जल्द ही एक बार फिर अखंड भारत का स्वरूप बनने की स्थिति बन जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा- अयोध्या में श्री रामलला की मूर्ति प्राण
प्रतिष्ठा होने जा रही है, इससे अखंड भारत का स्वरूप बनेगा। इस अद्वितीय क्षण में हम सभी को भगवान के दर्शन करने का सौभाग्य मिलेगा। हनुमान चालीसा के पाठ के माध्यम से श्रद्धालुओं ने इस अद्भुत क्षण को समर्पित किया।
You must be logged in to post a comment Login