Connect with us

मध्य प्रदेश

पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग, एक ही परिवार के चार लोगों की जिंदा जलकर मौत

Published

on

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में बुधवार को टायर फटने के बाद एक कार पेड़ से टकरा गई और उसमें अचानक आग लग गई, जिससे उसमें सवार एक महिला सहित चार लोगों की झुलसकर मौत हो गई। ये सभी एक ही परिवार से थे। टिमरनी पुलिस थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि हादसा नौसर एवं पोखरनी गांवों के बीच सुबह करीब सात बजे हुआ। उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त ये लोग दीपगांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने गांव वरकला लौट रहे थे।

कुछ इस तरह हुआ हादसा

पुलिस के मुताबिक, नौसर एवं पोखरनी गांवों के बीच बुधवार की सुबह लगभग सात बजे हादसा हुआ है। दीपगांव से वरकला शादी से लौटते हुए बारातियों की कार पेड़ से टकरा गई और टायर फट गया। इसके तुरंत बाद ही कार में आग लग गई, कुछ ही देर में आग की लपटों ने कार को अपनी चपेट ले लिया। कार के अंदर चार लोग मौजूद थे और वे लोग उसी में फंसे रह गए। पेड़ से टक्‍कर के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो चुकी थी और आग लगने के बाद कार के अंदर फंसे चारों लोगों की मौत हो गई।

मृतकों की हुई पहचान

पुलिस ने बताया है कि, घटना की सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक चारों लोगों की मौत हो चुकी थी। अधिकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान अखिलेश कुशवाहा, राकेश कुशवाहा, शिवानी कुशवाहा और आदर्श चौधरी के रूप में हुई है, लेकिन उनकी सही उम्र का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि घटना की विस्तृत जांच जारी है।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply