मध्य प्रदेश
BJP निकालेगी 5 यात्राएं, 22 को अमित शाह करेंगे शुरुआत,पीएम मोदी 27 जून को समापन में होंगे शामिल..
पिछले चुनाव में आदिवासी सीटों पर हार को लेकर बीजेपी इस बार सतर्क है। जनजातीय क्षेत्रों पर बीजेपी पूरा फोकस कर रही है। 22 जून को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह बालाघाट से वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा की शुरुआत करेंगे। अलग – अलग क्षेत्रों से 5 यात्राएं शुरु होंगी। सीएम ने बताया 22 जून को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह बालाघाट से वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का शुभारंभ करेंगे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम के दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्यप्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। वे भोपाल में दो वंदेभारत ट्रेन भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर को हरी झंडी दिखाकर इन हाईस्पीड ट्रेनों को रवाना करेंगे। इसके बाद बूथ के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल होंगे।
यात्राओं का समापन करेंगे पीएम
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून को ही शहडोल में वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस कार्यक्रम और वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा के समापन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
अमित शाह करेंगे यात्रा की शुरुआत
सीएम ने बताया 22 जून को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह बालाघाट से वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का शुभारंभ करेंगे। 22 जून को प्रदेश के 5 क्षेत्रों से इन यात्राओं की शुरुआत होगी। वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा, बालाघाट से शहडोल, छिंदवाड़ा से शहडोल, सिंगरामपुर से शहडोल, कलिंजर फोर्ट (उप्र) से शहडोल और धौहनी ( सीधी से शहडोल) तक यात्रा निकाली जाएगी।
प्रदेश के 5 अंचलों से शुरु होगी यात्रा
बालाघाट में गृह मंत्री अमित शाह, छिंदवाड़ा में सांसद दुर्गादास उईके, सिंगरामपुर में नबतरी विजय शाह, रानी दुर्गवाती के जन्मस्थान कालिंजर में संपतिया उईके और धोहनी सीधी में हिमाद्रि सिंह वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का शुभारंभ करेंगी
गांव-गांव होते हुए जाएंगी यात्राएं
27 जून को शहडोल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन होगा। सिकलसेन एनीमिया बीमारी से मुक्ति का कार्यक्रम भी लॉन्च किया जाएगा। प्रधानमंत्री प्रतीकात्मक रूप से मध्यप्रदेश में एक करोड़ आयुष्मान कार्ड का वितरण करेंगे।
यात्राओं का ऐसा रहेगा शेड्यूल
बालाघाट से शहडोल
- बालाघाट से शहडोल तक निकलने वाली यात्रा की शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मौजूद रहेंगे। यह यात्रा बालाघाट से शुरु होकर बैहर में रात्रि विश्राम करेगी। अगले दिन 23 जून को दोपहर 12:00 बजे बिछिया से शुरू होगी और डिंडोली में रात्रि विश्राम करेगी। 24 जून को पुष्पराजगढ़ में यह यात्रा रात्रि विश्राम करेगी। 25 जून को अनूपपुर में दोपहर 12:00 बजे यात्रा फिर शुरू होगी और जैतपुर में रात्रि विश्राम करेगी। इस यात्रा का समापन शहडोल में 26 जून को होगा।
छिंदवाड़ा से शहडोल
- छिंदवाड़ा से शहडोल तक निकलने वाली यात्रा की शुरुआत सांसद दुर्गादास उईके करेंगे। यह यात्रा छिंदवाड़ा से चौरई होकर सिवनी पहुंचेगी। और सिवनी में ही रात्रि विश्राम करेगी। अगले दिन केवलारी से दोपहर में शुरू होकर लखनादौन पहुंचेगी और मंडला में रात्रि विश्राम करेगी। 24 जून को निवास से यात्रा शुरू होकर शहपुरा पहुंचेगी और रात्रि विश्राम करेगी। 25 जून को उमरिया से शुरू होकर पाली मानपुर में रात्रि विश्राम करेगी। इस यात्रा का अंतिम पड़ाव शहडोल में 26 जून को रहेगा।
दमोह से शहडोल
- दमोह जिले की जबेरा विधानसभा के सिंगरामपुर से मध्य प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह 22 जून को दोपहर को जबेरा से यात्रा की शुरुआत करेंगे। इसके बाद यह यात्रा मझौली (पाटन) पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगी। अगले दिन सिहोरा शहर और जबलपुर शहर होते हुए बरगी समाधि स्थल पर रात्रि विश्राम करेगी। 24 जून को सिहोरा विधानसभा के कुंडम से यात्रा शुरू होकर डिंडोरी जिले के शहपुरा में रात्रि विश्राम करेगी। 25 जून को बिरसिंहपुर पाली में रात्रि विश्राम के बाद 26 जून को यह यात्रा शहडोल पहुंचेगी जहां इसका समापन होगा।
बांदा से शहडोल
- उप्र के बांदा जिले के कालिंजर किले से संपतिया उइके और सह प्रभारी सुमेर सिंह सोलंकी कालिंजर के किले से 23 जून को यात्रा की शुरुआत करेंगे। इसके बाद अजयगढ़ में इसका रात्रि विश्राम होगा। 24 जून को पवई से इस यात्रा की फिर शुरुआत होगी और बड़वारा में रात्रि विश्राम होगा। कटनी जिले के विजय राघवगढ़ में 25 जून दोपहर को यात्रा शुरू होगी और अमरपुर में रात्रि विश्राम होगा। 26 जून को मानपुर से इस यात्रा की शुरुआत होगी और शहडोल में इसका रात्रि विश्राम होगा जहां यात्रा का समापन किया जाएगा।
सीधी से शहडोल
- सीधी जिले के धौहनी से सांसद हिमाद्री सिंह यात्रा की शुरुआत करेंगी। इस यात्रा का रात्रि विश्राम कुसमी में होगा। अगले दिन व्यौहारी, जयसिंह नगर होते हुए 26 जून को यह यात्रा शहडोल पहुंचेगी जहां इसका समापन होगा।
न्यू मार्केट से मोतीलाल स्टेडियम तक PM का रोड-शो:एक दिन पहले 26 जून को भोपाल आएंगे नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पीएम के दौरे के एक दिन पहले 26 जून को ही भोपाल पहुंच जाएंगे। उनके अलावा भी बीजेपी के कई बड़े नेता यहां आएंगे। इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर भोपाल से लेकर शहडोल तक तैयारियां चल रही हैं। मोदी भोपाल से देशभर के ढाई हजार बूथ लेवल वर्कर्स को संबोधित करेंगे। भोपाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे पहले रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। यहां वंदे भारत एक्सप्रेस हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद पीएम कार से न्यू मार्केट जाएंगे।
अमित शाह करेंगे यात्रा की शुरुआत
सीएम ने बताया 22 जून को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह बालाघाट से वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का शुभारंभ करेंगे। 22 जून को प्रदेश के 5 क्षेत्रों से इन यात्राओं की शुरुआत होगी। वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा, बालाघाट से शहडोल, छिंदवाड़ा से शहडोल, सिंगरामपुर से शहडोल, कलिंजर फोर्ट (उप्र) से शहडोल और धौहनी ( सीधी से शहडोल) तक यात्रा निकाली जाएगी।
प्रदेश के 5 अंचलों से शुरु होगी यात्रा
बालाघाट में गृह मंत्री अमित शाह, छिंदवाड़ा में सांसद दुर्गादास उईके, सिंगरामपुर में नबतरी विजय शाह, रानी दुर्गवाती के जन्मस्थान कालिंजर में संपतिया उईके और धोहनी सीधी में हिमाद्रि सिंह वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का शुभारंभ करेंगी
गांव-गांव होते हुए जाएंगी यात्राएं
27 जून को शहडोल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन होगा। सिकलसेन एनीमिया बीमारी से मुक्ति का कार्यक्रम भी लॉन्च किया जाएगा। प्रधानमंत्री प्रतीकात्मक रूप से मध्यप्रदेश में एक करोड़ आयुष्मान कार्ड का वितरण करेंगे।
यात्राओं का ऐसा रहेगा शेड्यूल
बालाघाट से शहडोल
- बालाघाट से शहडोल तक निकलने वाली यात्रा की शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मौजूद रहेंगे। यह यात्रा बालाघाट से शुरु होकर बैहर में रात्रि विश्राम करेगी। अगले दिन 23 जून को दोपहर 12:00 बजे बिछिया से शुरू होगी और डिंडोली में रात्रि विश्राम करेगी। 24 जून को पुष्पराजगढ़ में यह यात्रा रात्रि विश्राम करेगी। 25 जून को अनूपपुर में दोपहर 12:00 बजे यात्रा फिर शुरू होगी और जैतपुर में रात्रि विश्राम करेगी। इस यात्रा का समापन शहडोल में 26 जून को होगा।
छिंदवाड़ा से शहडोल
- छिंदवाड़ा से शहडोल तक निकलने वाली यात्रा की शुरुआत सांसद दुर्गादास उईके करेंगे। यह यात्रा छिंदवाड़ा से चौरई होकर सिवनी पहुंचेगी। और सिवनी में ही रात्रि विश्राम करेगी। अगले दिन केवलारी से दोपहर में शुरू होकर लखनादौन पहुंचेगी और मंडला में रात्रि विश्राम करेगी। 24 जून को निवास से यात्रा शुरू होकर शहपुरा पहुंचेगी और रात्रि विश्राम करेगी। 25 जून को उमरिया से शुरू होकर पाली मानपुर में रात्रि विश्राम करेगी। इस यात्रा का अंतिम पड़ाव शहडोल में 26 जून को रहेगा।
दमोह से शहडोल
- दमोह जिले की जबेरा विधानसभा के सिंगरामपुर से मध्य प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह 22 जून को दोपहर को जबेरा से यात्रा की शुरुआत करेंगे। इसके बाद यह यात्रा मझौली (पाटन) पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगी। अगले दिन सिहोरा शहर और जबलपुर शहर होते हुए बरगी समाधि स्थल पर रात्रि विश्राम करेगी। 24 जून को सिहोरा विधानसभा के कुंडम से यात्रा शुरू होकर डिंडोरी जिले के शहपुरा में रात्रि विश्राम करेगी। 25 जून को बिरसिंहपुर पाली में रात्रि विश्राम के बाद 26 जून को यह यात्रा शहडोल पहुंचेगी जहां इसका समापन होगा।
बांदा से शहडोल
- उप्र के बांदा जिले के कालिंजर किले से संपतिया उइके और सह प्रभारी सुमेर सिंह सोलंकी कालिंजर के किले से 23 जून को यात्रा की शुरुआत करेंगे। इसके बाद अजयगढ़ में इसका रात्रि विश्राम होगा। 24 जून को पवई से इस यात्रा की फिर शुरुआत होगी और बड़वारा में रात्रि विश्राम होगा। कटनी जिले के विजय राघवगढ़ में 25 जून दोपहर को यात्रा शुरू होगी और अमरपुर में रात्रि विश्राम होगा। 26 जून को मानपुर से इस यात्रा की शुरुआत होगी और शहडोल में इसका रात्रि विश्राम होगा जहां यात्रा का समापन किया जाएगा।
सीधी से शहडोल
- सीधी जिले के धौहनी से सांसद हिमाद्री सिंह यात्रा की शुरुआत करेंगी। इस यात्रा का रात्रि विश्राम कुसमी में होगा। अगले दिन व्यौहारी, जयसिंह नगर होते हुए 26 जून को यह यात्रा शहडोल पहुंचेगी जहां इसका समापन होगा।
न्यू मार्केट से मोतीलाल स्टेडियम तक PM का रोड-शो:एक दिन पहले 26 जून को भोपाल आएंगे नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पीएम के दौरे के एक दिन पहले 26 जून को ही भोपाल पहुंच जाएंगे। उनके अलावा भी बीजेपी के कई बड़े नेता यहां आएंगे। इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर भोपाल से लेकर शहडोल तक तैयारियां चल रही हैं। मोदी भोपाल से देशभर के ढाई हजार बूथ लेवल वर्कर्स को संबोधित करेंगे। भोपाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे पहले रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। यहां वंदे भारत एक्सप्रेस हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद पीएम कार से न्यू मार्केट जाएंगे।
You must be logged in to post a comment Login