Connect with us

topnews

IPL में पंजाब ने 200+ स्कोर छठी बार चेज किया,धवन 40वीं बार बोल्ड, गुजरात ने छोड़े 3 कैच; मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स..

Published

on

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के रोमांचक मुकाबले में गुरुवार को पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हरा दिया। अहमदाबाद में गुरुवार को टाइटंस ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 199 रन बनाए। पंजाब ने 7 विकेट गंवाकर 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

पंजाब के कप्तान शिखर धवन IPL में रिकॉर्ड 40वीं बार बोल्ड हुए। वहीं साई सुदर्शन लीग में 17 पारियों बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। गुजरात के फील्डर्स ने अहम मौकों पर कैच छोड़े, इसी का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा और टीम मैच हार गई। ऋद्धिमान साहा DRS लेने के कारण नॉटआउट रहे, लेकिन वह इसका ज्यादा फायदा नहीं उठा सके।

1. DRS में बचे ऋद्धिमान साहा
गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर ओपनर ऋद्धिमान साहा बैटिंग के दौरान DRS लेने के कारण नॉटआउट रहे। दूसरे ओवर की पहली बॉल अर्शदीप सिंह ने लेग स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। बॉल साहा के पैड्स पर लगी, पंजाब ने LBW की अपील की और अंपायर ने आउट का फैसला सुना दिया।

साहा ने रिव्यू लिया, रिप्ले में दिखा कि बॉल स्टंप्स के ऊपर से निकल कर जा रही है। फील्ड अंपायर ने अपना फैसला पलटा और साहा 1 रन के स्कोर पर नॉटआउट रहे। हालांकि, वह 11 रन बनाकर कगिसो रबाडा का शिकार हो गए।

2. साई सुदर्शन ने दिखाई स्पोर्ट्समैन स्पिरिट
गुजरात के बैटर साई सुदर्शन ने स्पोर्ट्समैन स्पिरिट दिखाई और अंपायर के फैसले के बगैर ही पवेलियन चले गए। 14वें ओवर की पांचवीं बॉल हर्षल पटेल ने स्लोअर बाउंसर फेंकी। साई सुदर्शन ने कट किया और बॉल विकेटकीपर के हाथों में चली गई। विकेटकीपर ने कॉट बिहाइंड की अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दिया। हालांकि, सुदर्शन पवेलियन चल दिए, ऐसे में अंपायर ने अपना फैसला पलटा और सुदर्शन 33 रन बनाकर आउट हुए।

Advertisement

3. गुजरात ने छोड़े 3 कैच
गुजरात के फील्डर्स को पंजाब के खिलाफ कैच छोड़ना भारी पड़ गया, टीम ने मैच में 3 कैच छोड़े। 11वां ओवर फेंकने आए उमेश यादव के ओवर में 2 कैच छूटे, वहीं 17वें ओवर में उमेश ने भी एक कैच छोड़ दिया।

  • 11वें ओवर की दूसरी बॉल उमेश ने लेग स्टंप के बाहर फुलर लेंथ फेंकी। सिकंदर रजा ने फ्लिक किया, लेकिन बॉल शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े नूर अहमद के पास चली गई। नूर ने डाइव लगाकर बॉल पकड़नी चाही लेकिन बॉल उनके हाथ से छूट गई।
  • 11वें ओवर की तीसरी बॉल उमेश ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच फेंकी। रजा ने कट शॉट खेला लेकिन बॉल डीप पॉइंट की दिशा में चली गई। यहां खड़े अजमतुल्लाह ओमरजई ने डाइव लगाई लेकिन वह कैच नहीं पकड़ सके।
  • 17वें ओवर की तीसरी बॉल मोहित शर्मा ने शॉर्ट पिच फेंकी। आशुतोष शर्मा ने बड़ा शॉट खेला लेकिन बॉल मिड-विकेट की दिशा में खड़ी हो गई। यहां खड़े उमेश ने बॉल को जज किया लेकिन कैच नहीं पकड़ सके। आशुतोष इस वक्त 4 रन के स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे, उन्होंने 17 बॉल पर 31 रन बनाए और टीम को मैच में बनाए रखा।
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply