Connect with us

देश

यशस्वी के बाद जसप्रीत बुमराह के आगे बेबस हुए इंग्लिश खिलाड़ी, भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला

Published

on

इंग्लैंड के बीच आज दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन है। दिन की शुरुआत में यशस्वी जायसवाल ने अपना पहला दोहरा शतक पूरा किया। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने अंग्रेजी बल्लेबाजों की कमर तोड़ी। बुमराह ने शानदार 6 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने अपनी रिवर्स स्विंग से बल्लेबाजों के होश उड़ाए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India Vs England 2nd test day 2 match report: भारत और इंग्लैंड के बीच आज दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन है। दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत ने दूसरी पारी में 28 रन बनाए हैं और 171 रन की बढ़त बान ली है। इंग्लैंड की पहली पारी 253 पर सिमटी। 

दूसरे दिन की शुरुआत में अश्विन सबसे पहले पवेलियन लौटे। इसके बाद यशस्वी जायसवाल Yashasvi Jaiswal ने अपना पहला दोहरा शतक पूरा किया। यशस्वी इस दोहरे शतक के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में सबसे ज्यादा 209 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। एंडरसन की गेंद पर यशस्वी ने छक्का लगाने की कोशिश के चलते वह बेयरस्टो के हाथों कैच थमा बैठे। भारत की पहली पारी 396 रन पर समाप्त हो गई।

गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह Jasprit Bumrah ने अंग्रेजी बल्लेबाजों की कमर तोड़ी और शानदार 6 विकेट अपने नाम किए। शुरुआत में कुलदीप यादव ने बेन डकेट के रूप में भारत को पहली सफलता दिलाई। इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही और टीम का पहला विकेट 59 रन पर गिरा। इसके बाद अक्षर पटेल ने जैक क्रॉली को 76 के निजी स्कोर पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच लेकर पवेलियन रवाना किया। 

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply