Connect with us

छत्तिश्गढ़

छत्तीसगढ़ की हार का जिम्मेदार मैं खुद…’ टीएस सिंहदेव ने ली जिम्मेदारी

Published

on

छत्तीसगढ़ में चुनाव हारने के मामले को लेकर पार्टी के सीनियर नेता टीएस सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पार्टी की हार का जिम्मेदार मैं खुद को मानता हूं. उन्होंने कहा कि अभी मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं. मैं आगे भी चुनाव लड़ूंगा और पार्टी के लिए लोगों के बीच जाकर काम करूंगा. वहीं कुमारी शैलजा ने कहा कि हार के बाद हम निराश जरूर हुए हैं, लेकिन हताश नहीं हुए. हम हार के कारणों की समीक्षा कर रहे हैं. आने वाले चुनावों में हम लोगों के बीच जाकर मजबूती से काम करेंगे.

कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में पार्टी की हार का जिम्मेदार मैं खुद को मानता हूं. उन्होंने कहा कि मैं आगे भी चुनाव लड़ूंगा. अभी रिटायर नहीं होने वाला, हमें अभी पार्टी के लिए काम करना है. टीएस सिंह देव से जब पूछा गया कि हार की जिम्मेदारी का पूरा भार अपने ऊपर क्यों ले रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि सबको लेना चाहिए.आखिर हम काम करते हैं, एक पार्टी का स्ट्रक्चर हैं. पार्टी हमें जवाबदेही देती है. इसलिए जितनी भी जवाबदेही है, उसको लेकर जवाबदार होना चाहिए.टीएस सिंह देव ने कहा कि जवाबदारी से कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिए. आगे बढ़ना है तो सबसे पहले जवाबदारी लेनी होगी.कमजोरी आई है, तो इसका पूरा विश्लेषण करके आगे बढ़ेंगे. मैं मैदान नहीं छोड़ूंगा. पार्टी के लिए लोगों के बीच रहूंगा. 90 हजार लोगों ने अगर मुझे वोट दिया है तो मैं उन 90 हजार लोगों के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हो गया. जिन 90 हजार लोगों ने वोट नहीं दिया उनसे मुझे मिलकर संपर्क करना है कि मुझमें क्या कमी रह गई. उनके प्रति भी मुझे जवाबदार होना है.

कुमारी शैलजा ने कहा- हम निराश हुए हैं, मगर हताश नहीं

वहीं छत्तीसगढ़ में पार्टी की हार को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि पार्टी की मीटिंग में सीनियर नेताओं ने अपनी अपनी बातें रखीं. हार के कारणों की समीक्षा की गई. ये बात जरूर है कि हम चुनाव हारे, लेकिन कोई सर्वे या कोई भी एजेंसी हो, सबने कहा था कि हम छत्तीसगढ़ में चुनाव जीतने जा रहे हैं. किसी हद तक ये सही साबित भी हुआ है, क्योंकि हमारा वोटिंग प्रतिशत बरकरार है, वो कम नहीं हुआ है.कुमारी शैलजा ने कहा कि हमें विश्वास था कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने जो काम किया है, जो योजनाएं लेकर आए थे, उससे लोगों का भरोसा जीता. चुनाव हम हारे, सरकार हम नहीं बना पाए. हम निराश तो हुए हैं, लेकिन हताश नहीं हुए हैं. हम हार के कारणों की समीक्षा कर रहे हैं. लोगों का विश्वास हमने खोया नहीं है. लोग अभी भी हम पर नजर रखे हैं.

‘हम सभी चीजों का एनालिसिस करेंगे’

Advertisement

कुमारी शैलजा ने कहा कि हमारे लोगों ने प्रदर्शन भी अच्छा किया है. सभी चीजों को देखते हुए एनालिसिस किया जाएगा. 18 महिलाओं को टिकट दिया गया था, उनमें 11 महिलाएं जीतकर आई हैं. जो जहां हमें लग रहा है कि कमियां रहीं, उन कमियों को दूर करेंगे. हमारे कार्यकर्ता लोगों के बीच जाएंगे और लोगों का विश्वास हासिल कर आने वाले लोकसभा चुनाव में मजबूती से जीत हासिल करेंगे.

कांग्रेस के पूर्व विधायक ने इन लोगों को ठहराया है हार का जिम्मेदार

बता दें कि पूर्व कांग्रेस विधायक विधायक बृहस्पत सिंह ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार के लिए टीएस सिंह देव और कुमारी शैलजा को जिम्मेदार ठहराया है. बृहस्पत सिंह ने कहा कि इन लोगों ने पार्टी हित में कोई काम नहीं किया है. बृहस्पत सिंह ने कहा कि कांग्रेस के खुद अंदर के ही लोगों की वजह से हम छत्तीसगढ़ में चुनाव हारे हैं. कांग्रेस के कुछ नेताओं ने अमित शाह से मुलाकात की थी और अपने ही लोगों के खिलाफ काम करना शुरू कर दिया.उन्होंने कहा कि टीएस सिंह देव कहते थे कि हमने सारे वादे पूरे नहीं किए हैं. कुमारी शैलजा सिर्फ फोटो खिंचवाने छत्तीसगढ़ आती थीं, वे टीएस सिंह देव को हीरो की तरह प्रमोट करने में लगी रहीं. बृहस्पत सिंह ने कहा कि टीएस सिंह देव और कुमारी शैलजा ने सिर्फ छत्तीसगढ़ को बदनाम करने का काम किया है.

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply