Connect with us

Uncategorized

मध्य प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत

Published

on

मध्यप्रदेश ने शिवराज सिंह को फिर से गले लगा लिया. भाजपा के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले और मामा के नाम से मशहूर शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर विधानसभा चुनाव में पार्टी की शानदार जीत के नायक बनकर उभरे हैं. प्रदेश में पार्टी दो-तिहाई बहुमत मिला है. 230 में से 160 से अधिक सीटें बीजेपी ने जीती हैं. वहीं कांग्रेस 65 सीटों पर सिमट गई.राज्य में प्रचंड बहुमत के बावजूद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट के 12 मंत्री अपनी सीट नहीं बचा सके. नरोत्तम मिश्रा दतिया सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र भारती से 7,742 वोटों के अंतर से हार गए.

मतदाताओं का फैसला स्वीकार करते हैं : कमलनाथ

मध्य प्रदेश के नतीजे आने के बाद कमलनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उनके साथ रणदीप सूरजेवाला, दिग्विजय सिंह समेत अन्य कांग्रेस के बड़े नेता नजर आए. यहां कमलनाथ ने कहा कि प्रजातंत्र के इस मुकाबले में हम मध्य प्रदेश के मतदाताओं का फैसला स्वीकार करते हैं. आज विरोध दल के नाते और आगे भी हमारा जो कर्तव्य है, हम उस पर डटे रहेंगे. सबसे बड़ी चुनौती हमारे सामने नौजवानों के भविष्य की है, बेरोजगारी की है और कृषि क्षेत्र की है. कृषि क्षेत्र हमारी इकॉनोमी का 70 प्रतिशत है. इसमें मजबूती आए, ये हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. मैं भाजपा को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं, जिस प्रकार जनता ने उन्हें समर्थन दिया है, वो उस पर खरे उतरेंगे और जनता ने जो विश्वास है, उसे पूरा करेंगे. मैंने हमेशा कहा था कि मैं मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर विश्वास करता हूं, वो आज भी है. मैं पिछले एक महीने से कह रहा हूं कि मैं मध्य प्रदेश की जनता पर विश्वास करता हूं. मुझे उम्मीद है ये विश्वास जो मध्य प्रदेश की जनता ने भाजपा पर जताया है, उनके साथ विश्वासघात नहीं होगा. हम अपनी कमियों पर विचार करेंगे. क्यों हम मतदाताओं को हम समझा नहीं पाए, हम हर उम्मीदवार से चर्चा करेंगे, चाहे वे हारा हो या जीता हो. इसके बाद हम इस पर मंथन करेंगे.

शिवराज ने कहा, आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे

सीएम शिवराज चौहान ने एक्स पर पोस्ट लिखा. उन्होंने कहा, सोशल मीडिया के मेरे मित्रों, पूरे कैंपेन के दौरान आपका जो प्यार, सहयोग और स्नेह मिला, वो अद्भुत व अभूतपूर्व था. आपके प्यार और सहयोग के जरिये आज भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है. आपका यह प्रेम और स्नेह बना रहे… मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपकी अपेक्षाओं पर हम खरा उतरेंगे और प्रदेश व प्रदेशवासियों की सेवा करते रहेंगे. सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद.

Advertisement

नाथ’ के गढ़ में फिर नहीं खिला ‘कमल’, छिंदवाड़ा में सभी सीटें हारी BJP

छिंदवाड़ा जिले में एक बार फिर से रिवाज नहीं बदला है. रिवाज यह है कि प्रदेश में बंपर सीटों से जीत हासिल करने वाली बीजेपी को यहां एक भी सीट नहीं मिली. छिंदवाड़ा की सभी सातों सीट कांग्रेस के खाते में गई. 2018 के विधानसभा चुनाव में भी यहां की सभी सीटों पर कांग्रेस ने ही जीत दर्ज की थी. छिंदवाड़ा एमपी कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ का गढ़ है.

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply