Uncategorized
चोटिल मैक्सवेल से हारी अफगान टीम, याद रखी जाएगी 201 रनों की ये ऐतिहासिक पारी
: ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार बैटिंग ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार (7 नवंबर) को 201 रनों की एक ऐसी पारी खेली, जिसे इतिहास में कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. उन्होंने वनडे करियर में अपना पहला दोहरा शतक लगाया और अफगानिस्तान के जबड़े से जीत छीन लाए.
मगर उनकी यह पारी आसान नहीं थी. इस पारी के दौरान मैक्सवेल ने पीठ में भी दर्द की शिकायत की. साथ ही हैमस्ट्रिंग की गंभीर चोट भी लगी. मगर लंगड़ाते हुए मैक्सवेल ने पूरा मैच खेला. वो मैदान से बाहर नहीं गए. उन्होंने जज्बा दिखाते हुए अपनी टीम को दमदार जीत दिलाई और सेमीफाइनल में पहुंचाया.
91 रनों पर 7 विकेट के बाद मैक्सवेल ने पलटी बाजी
असल मायने में ये कहें कि अफगानिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया ने नहीं बल्कि मैक्सवेल ने अकेले के दम पर हराया है, तो गलत नहीं होगा. 292 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने एक समय 91 रनों पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे. यहां से ऑस्ट्रेलियाई फैन्स ने जीत की उम्मीद ही छोड़ दी थी.अफगानिस्तान के ड्रेसिंग रूम में जश्न शुरू हो गया था. मेंटर अजय जडेजा ने तो डांस करना शुरू कर दिया था. मगर यहीं से पूरी बाजी ही पलट गई. अफगानिस्तान टीम ने मैक्सवेल के 2 आसान कैच छोड़कर उन्हें बड़े जीवनदान दिए. एक समय अंपायर ने भी LBW आउट दिया था. मगर DRS में मैक्सवेल बच गए.
मैक्सवेल को ये बड़े जीवनदान देना अफगानिस्तान को पड़ा भारी
कुल मिलाकर मैक्सवेल को 2-3 बड़े जीवनदान मिले. इसका उन्होंने फायदा उठाया और तूफानी पारी खेलकर अफगानिस्तान के जबड़े से जीत छीन लाए. मैक्सवेल ने कप्तान पैट कमिंस के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 170 गेंदों पर 202 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की. यह वनडे इंटरनेशनल में 7वें उसके नीचे वाले विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी साबित हुई.
मुंबई में खेले गए इस मुकाबले में अफगान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 292 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में 5 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 विकेट गंवाकर यह मैच जीत लिया. टीम के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 128 गेंदों पर 201 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 छक्के और 21 चौके जमाए. जबकि पैट कमिंस ने 68 गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाए.
You must be logged in to post a comment Login