मध्य प्रदेश
MP का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर भोपाल, AQI-310,6 महीने बाद एक्यूआई माड्रेट से पुअर में पहुंचा, ग्वालियर का एक्यूआई 338..
अब धीरे-धीरे शहर की हवा प्रदूषित होना शुरू हो गई है। करीब 6 महीने बाद भोपाल में AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) माड्रेट से पुअर में पहुंचा गया। इसके चलते भोपाल (लाइव मॉनिटरिंग सिस्टम पर्यावरण परिसर) प्रदेश के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में दूसरे स्थान पर है।
सोमवार को भोपाल का AQI-310 दर्ज किया गया है। इसी समय ग्वालियर (लाइव मॉनिटरिंग सिस्टम महाराज वाड़ा) का 338 एक्यूआई दर्ज किया गया। इसके चलते पिछले कुछ दिन से भोपाल में पॉल्यूशन अब लाल रेखा की और बढ़ता दिखाई दे रहा है।
Pingback: इजराइल-हमास जंग पर PM मोदी की ईरानी राष्ट्रपति से बात,रईसी बोले- फिलिस्तीनियों पर जुल्म रोकने के लि