Connect with us

खेल/कूद

IND Vs SL मैच,कोहली की 70वीं फिफ्टी, इस वर्ल्ड कप में भारत के टॉप स्कोरर बने,गिल आउट

Published

on

वर्ल्ड कप में गुरुवार को भारत-श्रीलंका मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया है।

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31 ओवर में 2 विकेट पर 195 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं।

कोहली वनडे करियर की 70वीं फिफ्टी पूरी कर चुके हैं और 49वां शतक के करीब हैं।

शुभमन गिल 92 बॉल पर 92 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें दिलशान मदुशंका ने कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराया। यह मदुशंका का दूसरा विकेट है। उन्होंने रोहित शर्मा (4 रन) को भी आउट किया।गिल ने कोहली के साथ 179 बॉल पर 189 रन की पार्टनरशिप की।

भारत-श्रीलंका मैच के रोचक फैक्ट और रिकॉर्ड

Advertisement
  • कोहली ने वर्ल्ड कप में 13वीं बार 50+ स्कोर बनाया है। यह कोहली की इस वर्ल्ड कप में 5वीं फिफ्टी है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 12वीं फिफ्टी जमाई है। कोहली वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने वाले नॉन-ओपनर बने हैं। उनसे ज्यादा सचिन तेंदुलकर ने 21 दफा 50+ स्कोर बनाया।
  • विराट कोहली एशिया में सबसे तेज 8 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने 159 पारियों में यह कारनामा किया। कोहली ने सचिन तेंदुलकर (188 पारी), कुमार संगकारा (213 पारी) और सनथ जयसूर्या (254 पारी) के रिकॉर्ड तोड़ा।
  • कोहली ने 2023 में एक हजार से ज्यादा रन बना लिए हैं। उन्होंने 8वीं बार एक कैलेंडर इयर में 1000+ रन बनाए हैं। वे सबसे ज्यादा बार एक कैलेंडर इयर में एक हजार रन बनाने वाले बैटर बनाने हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। तेंदुलकर 7 दफा ऐसा कर चुके हैं।

रोहित 4 रन पर आउट, कोहली-गिल की फिफ्टी पार्टनरशिप
4 रन पर कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवाने के बाद ओपनर शुभमन गिल और विराट कोहली ने भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले में दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। पहले 10 ओवर में भारतीय टीम ने एक विकेट पर 60 रन बना लिए।

दूसरी ओर, श्रीलंकाई खेमे ने खराब फील्डिंग की। 5वें ओवर में चरिथ असलंका ने गिल और छठे ओवर में दुष्मंथा चमीरा ने विराट कोहली का कैच छोटा। इस दौरान बाउंड्री रोकने में भी गलतियां हुईं।

भारतीय टीम में बदलाव नहीं, श्रीलंका में एक बदलाव
भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ, वहीं श्रीलंका टीम में धनंजय डी सिल्वा की जगह दुषन हेमंथ को मौका दिया गया है। श्रीलंका वही टीम है, जिसे 2011 में इसी मैदान पर हराकर भारत ने 28 साल बाद दूसरी बार ODI वर्ल्ड कप जीता था।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका : कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, एंजलो मैथ्यूज, दुषन हेमंथ, महीश तीक्षणा, कसुन रजिथा, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका।

Advertisement

भारत शुरुआती 6 मैच जीता
मेजबान भारत शुरुआती 6 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। आज श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने के साथ फिर टेबल टॉपर बन सकती है।

वहीं श्रीलंका 6 मैचों में 2 जीत और 4 हार के साथ 4 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है। एक और हार से श्रीलंका के सेमीफाइनल की रेस में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी। हार के बाद टीम को अगले दोनों मैच तो जीतने के साथ पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हारने की दुआ भी करनी होगी।

हेड-टु-हेड और हालिया रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 167 वनडे खेले गए हैं। भारत ने 98 और श्रीलंका ने 57 मैच जीते। 11 मैच बेनतीजा रहे, वहीं एक मैच टाई भी हुआ।

वर्ल्ड कप में दोनों टीमें अब तक 9 बार भिड़ीं, 4 में भारत और 4 में श्रीलंका को जीत मिली। एक मैच नो रिजल्ट रहा है।

भारत और श्रीलंका के बीच आखिरी वनडे 17 सितंबर 2023 को खेला गया था। वो एशिया कप का फाइनल मैच था। जिसमें भारत 10 विकेट से जीता था।

Advertisement

रोहित शर्मा टॉप रन स्कोरर
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा भारत के टॉप रन स्कोरर हैं, उन्होंने टूर्नामेंट के 6 मैचों में 398 रन बनाए हैं। उनके बाद विराट कोहली ही भारत से 300 से ज्यादा रन बना सके हैं। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए हैं।

श्रीलंका का कोई भी प्लेयर टॉप-5 परफॉर्मर में नहीं
टूर्नामेंट में श्रीलंका का कोई भी प्लेयर टॉप-5 परफॉर्मर में नहीं है। टीम के लिए सदीरा समरविक्रमा ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक है। वहीं गेंदबाजों में दिलशान मदुशंका के नाम 13 विकेट हैं, जो टीम के लिए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा है।

इन दोनों टीमों के बीच ही हुआ था वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल मैच
साल 2011 का भारत और श्रीलंका के बीच हुआ वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच शायद ही कोई भारतीय फैंस भूल सकता है। इस मैच में श्रीलंका टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट खोकर 274 रन बनाई। महिला जयवर्धने ने इस मैच में नॉट आउट 103 रन की पारी खेली।

वहीं जवाब में भारतीय टीम चार विकेट खोकर 49वें ओवर में यह मुकाबला जीत ली। कप्तान एमएस धोनी ने गेंदबाज नुवान कुलशेखरा की बाल पर विनिंग सिक्स लगाया। मैच में गौतम गंभीर ने 97 और धोनी ने नाबाद 91 रन बनाए थे।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
1 Comment